bhagalpur news. महिला पर हमला, थाने में प्राथमिकी दर्ज
सबौर थाना क्षेत्र के राजपुर की 69 वर्षीय बीवी निसांत आरा पर 17 जून को जिला व सत्र न्यायालय भागलपुर के बाहर हमला किया गया.
By ATUL KUMAR |
June 20, 2025 12:58 AM
...
सबौर थाना क्षेत्र के राजपुर की 69 वर्षीय बीवी निसांत आरा पर 17 जून को जिला व सत्र न्यायालय भागलपुर के बाहर हमला किया गया. महिला अग्रिम जमानत की सुनवाई के बाद बाहर निकली थी. अधिवक्ता अंजनी दुबे ने अदालत में उनका पक्ष रखा था. बाहर निकलते ही इशाकचक थाना के अंतर्गत बरहपुरा निवासी शब्बीर उर्फ चुन्ना दौड़कर आया और गाली-गलौज करते हुए गला दबाने लगा. इस बाबत महिला ने तिलकामांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बीबी निसांत ने पुलिस को बताया कि अधिवक्ता और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया. इसी क्रम में कपिल देव कुमार भी मौके पर पहुंचे और शब्बीर का पक्ष लेने लगा. आरोप लगाया है कि शब्बीर ने उनके गले से दो तोला सोने की चेन छीन ली. साथ ही धमकी दी कि 50 लाख रुपये दो या जमीन लिख दो. पैसा नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. महिला ने पुलिस को बताया कि शब्बीर पहले भी रंगदारी मांग था. मामले में उन्होंने सबौर थाना में केस संख्या 356/22 दर्ज कराया था. बीबी निसांत ने पुलिस प्रशासन से जान व संपत्ति की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है