bhagalpur news. टीएमबीयू से दो वित्तीय वर्ष में खर्च का ब्यौरा मांगा
बिहार विधान परिषद सचिवालय पटना ने टीएमबीयू से वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में विभिन्न मदों में किये खर्च का ब्यौरा मांगा है.
By ATUL KUMAR |
May 23, 2025 1:09 AM
भागलपुर
...
बिहार विधान परिषद सचिवालय पटना ने टीएमबीयू से वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में विभिन्न मदों में किये खर्च का ब्यौरा मांगा है. विवि के कुलपति प्रो जवाहरलाल ने सचिवालय को रिपोर्ट देने के लिए सभी प्रशाखा पदाधिकारी, शाखा प्रभारी व संबंधित अधिकारी को निर्देश पत्र जारी किया. पत्र में कहा है कि विभिन्न मदों की गयी खरीदारी, खर्च, वेतन व पेंशन भुगतान का ब्यौरा 24 मई की शाम चार बजे तक जमा करने को कहा है. रिपोर्ट को विभिन्न बिंदुओं पर तैयार करना है. इनमें प्रबंधन सूचना प्रणाली संचालन, आउटसोर्सिंग एजेंसियों का चयन, अनुबंध, कोटिवार पारिश्रमिक भुगतान, ऑटोमेशन प्रणाली पर खर्च, पुस्तक एवं ई-बुक क्रय पर खर्च, उत्तर पुस्तिका के क्रय पर खर्च आदि है. समय पर रिपोर्ट जमा नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है