Politics in Bhagalpur. रोहित पांडे को टिकट मिलने से अर्जित शाश्वत व प्रशांत विक्रम हुए बागी, लड़ेंगे चुनाव

भागलपुर में भाजपा की सियासत में भूचाल.

By KALI KINKER MISHRA | October 14, 2025 10:16 PM

– अर्जित शाश्वत चौबे ने कटवाया एनआर, आज प्रशांत विक्रम भी कटाएंगे ललित किशोर मिश्र, भागलपुरभागलपुर से रोहित पांडे को भाजपा प्रत्याशी घोषित किये जाने के साथ ही यहां से टिकट के लिए जोर-आजमाइश करने वाले कम से कम दो भाजपाइयों बगावत का रुख अपना लिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे व भागलपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे अर्जित शाश्वत चौबे ने भागलपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है. इतना ही नहीं अर्जित के समर्थकों ने नामांंकन के लिए एनआर भी कटा लिया है. इधर, भाजपा नेता प्रशांत विक्रम भी भागलपुर से चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि बुधवार को वह अपने समर्थकों के साथ एनआर कटाएंगे.

मालूम हो कि अर्जित शाश्वत चौबे व प्रशांत विक्रम टिकट की रेस में रोहित पांडे के साथ लगातार बने हुए थे. रोहित पांडे 2020 के विस चुनाव में भागलपुर से भाजपा प्रत्याशी थे. तब उन्हें 1113 वोट से शिकस्त खानी पड़ी थी. माना जा रहा है कि मामूली वोटों से हार को देखते हुए पार्टी ने रोहित पांडे को तवज्जो दी. टिकट की दौड़ में भाजपा की प्रदेश मीडिया पैनेलिस्ट डॉ प्रीति शेखर भी थीं. इन्होंने कहा कि वह अपने लोगों के बीच बैठ कर आगे का निर्णय लेंगी.

– 18 अक्टूबर को अर्जित शाश्चत चौबे करेंगे नामांकन

अर्जित शाश्वत चौबे ने एनआर कटाने के साथ नामांकन की तिथि का निर्धारण भी कर लिया है. कहा जा रहा है कि अर्जित शाश्वत 18 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. इधर, प्रशांत विक्रम भी नामांकन की तैयारी में हैं. ये 18 या 20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. अर्जित समर्थक अभिषेक मिश्रा ने कहा कि जारी सूची से निराशा हाथ लगी है. पूरी उम्मीद थी कि अर्जित को टिकट मिलेगा.

कोट

-भागलपुर की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ

भागलपुर की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है. मैं भागलपुर के विकास व सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए हर हाल में मैदान में रहूंगा.

अर्जित शाश्वत चौबे

– देवमयी जनता मेरे साथ है

भागलपुर विधानसभा क्षेत्र की देवमयी जनता मेरे साथ है. जनता के कहने पर चुनाव मैदान में उतरुंगा.

प्रशांत विक्रम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है