bhagalpur news. नीलकोठी घाट पर नहाने के क्रम में डूबने से अररिया के युवक की मौत

बरारी के नीलकोठी गंगा घाट पर स्नान करने के क्रम में डूबने से घायल अररिया जिले के पोदाहा गांव निवासी भूपेंद्र यादव के पुत्र विकास यादव (34) की मौत इलाज के क्रम में हो गयी है

By ATUL KUMAR | November 9, 2025 12:40 AM

बरारी के नीलकोठी गंगा घाट पर स्नान करने के क्रम में डूबने से घायल अररिया जिले के पोदाहा गांव निवासी भूपेंद्र यादव के पुत्र विकास यादव (34) की मौत इलाज के क्रम में हो गयी है. सुबह जैसे ही लोगों ने घाट पर विकास को डूबते देखा तो उसे नदी से निकाला और जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो घंटे तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गयी. विकास की मृत्यु के बाद पुलिस की सूचना पर देर शाम परिजन अस्पताल पहुंच गये थे. जानकारी मिली है कि जमीन संबंधी कार्य करने के लिए विकास शुक्रवार को भागलपुर आया था. रात हो जाने की वजह से कुप्पा घाट आश्रम में ठहर गया. सुबह वह गंगा स्नान करने चला गया. वर्तमान में घाट खतरनाक है, जिसका आभास विकास को नहीं था, इस कारण नदी में उतरते ही वह डूबने लगा था. विकास के भाई मिथिलेश यादव, चचेरा भाई शंकर यादव अस्पताल पहुंचे थे. शव का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है