bhagalpur news. शिक्षक अपहरण मामले में दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया

शिक्षक से अपहरण व रंगदारी के मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को नवगछिया थाना में आवेदन दिया है

By ATUL KUMAR | December 20, 2025 1:31 AM

शिक्षक से अपहरण व रंगदारी के मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को नवगछिया थाना में आवेदन दिया है. इस संबंध में खरीक थाना के ढोरिया निवासी अमित कुमार साह ने आवेदन में बताया कि विभा सिंह पति विमलेंदु बिमल से 22.39 डिसमिल जमीन 32 लाख 55 हजार रुपये में अग्रिम राशि 511000 रुपये में खरीदा है. तय समय के अंदर जब बकाया राशि भुगतान लेकर रजिस्ट्री करने के लिए कहा गया तो विमलेंदु बिमल ने रजिस्ट्री करने से साफ साफ माना कर दिया. कहा कि अब जमीन का रेट ज्यादा लगेगा, मैने देने से मना कर दिया और नवगछिया थाना में लिखित आवेदन दे दिया. आवेदन की जांच एसआइ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की थी. इस दौरान मेरे और विमलेंदु बिमल से सहमति से बातचीत हुआ कि एग्रीमेंट को रद्द कर जमीन का बकाया राशि बैंक खाता में जमा कर दीजिए. फिर मैं रजिस्ट्री कर दूंगा. इस सहमति को मैने स्वीकार कर कुल खुद के बैंक खाता वो अपने सहयोगी के बैंक खाता के माध्यम से दो माह के अंदर 21 लाख की राशि भुगतान कर दिया है. इसके बाद भी रजिस्ट्री करने से साफ इंकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है