bhagalpur news. एक जून को महर्षि मेंहीं एक विचार फिल्म का पहला लुक होगा जारी और आश्रम का ऐप व वेबसाइट का होगा प्रमोशन

अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से एक जून को कुप्पाघाट आश्रम अंतर्गत संतमत का ऐप व वेबसाइट का प्रमोशन होगा.

By ATUL KUMAR | May 31, 2025 1:59 AM

भागलपुर अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से एक जून को कुप्पाघाट आश्रम अंतर्गत संतमत का ऐप व वेबसाइट का प्रमोशन होगा. इसी क्रम में महर्षि मेंहीं एक विचार फिल्म का पहला लुक जारी होगा. इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी होंगे.

महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने बताया कि देश व विदेश में महर्षि मेंहीं के लाखों फाॅलोवर्स हैं. उनके लिए बड़ी खुशखबरी है. उनके हित में ही ऐप व वेबसाइट लांच की जायेगी. इससे सत्संगियों को संतमत से जुड़े साहित्य को पढ़ने व अन्य जानकारी जुटाने में सुविधा मिलेगी. महासभा के मंत्री मनु भास्कर ने बताया कि वेबसाइट व ऐप लांचिंग की लगभग तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसे लेकर देशभर के संतमत के विद्वानों व सत्संगियों के साथ विमर्श किया गया. अब सत्संगियों को हरेक माह वेबसाइट पर ही शांति पत्रिका समेत अन्य संतमत साहित्य पढ़ने को मिल जायेंगे.

2023 में संघ प्रमुख ने किया था फिल्म का लुक आउट जारी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 22 दिसंबर को कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम पहुंचकर फिल्म महर्षि मेंहीं एक विचार का लुक आउट जारी किया था. वर्तमान आचार्य श्री हरिनंदन बाबा का कुशल-क्षेम जानने के बाद साधु-संतों के साथ समाज के कल्याण को लेकर विचार-मंथन किया था. आवर पाथ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन दीपक साह ने किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है