bhagalpur news. शहर में जाम की समस्या को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू

शहर में जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कर दी गयी है.

By NISHI RANJAN THAKUR | December 2, 2025 11:22 PM

शहर में जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. इस क्रम में मंगलवार को तिलकामांझी हटिया रोड से अतिक्रमण करने वाले लोगों को समझा-बुझा कर हटाया गया. इस क्रम में कई छोटे दुकानदारों ने आपत्ति भी की. रोजी रोटी का हवाला दिया. टीम का नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार कर रहे थे. उनके साथ अतिक्रमण प्रभारी जयप्रकाश यादव, नगर निगम के प्रबंधक असगर अली भी मौजूद थे. इस क्रम में 8800 सौ रुपये जुर्माने की राशि भी वसूल की गयी. सड़क किनारे अतिक्रमण हट जाने के तुरंत बाद सड़क पर यातायात व्यवस्था निर्बाध दिखी. लेकिन पदाधिकारियों के जाने के बाद स्थिति पूर्ववत हो गयी थी. अधिक दुकानदारों ने फिर से अपनी दुकानें लगा ली थी. जाम का सबसे प्रमुख कारण है अतिक्रमण : ट्रैफिक डीएसपी ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि शहर में आये दिन निरंतर लग रहे जाम का प्रमुख कारणों में से एक अतिक्रमण है. अब शहर के विभिन्न जगहों से लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पहले चरण में लोगों को समझा बुझा कर अतिक्रमण हटावाया जा रहा है. अगर फिर से दुकान लगायेंगे तो जुर्माना वसूल किया जायेगा. डीएसपी ने कहा कि दूसरे चरण में स्थायी दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई की जायेगी. यह अभियान लगातार चलता रहेगा और उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रयास का सकारात्मक परिणाम सामने होगा. आज लोहिया पुल के नीचे से हटेगा अतिक्रमण ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि बुधवार को लोहिया पुल के नीचे से अतिक्रमण हटाया जायेगा. लोहिया पुल के नीचे से अतिक्रमण हटा दिये जाने के बाद डिक्शन रोड से स्टेशन जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग खुलेगा जिससे लोहिया पुल पर वाहनों का लोड कम होगा. लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. संजय कुमार ने बताया कि लोहिया पुल के नीचे चौक के पास एक पुलिस पोस्ट बनाने की योजना है, जिससे आवागमन की सम्यक निगरानी हो सके. ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि लगातार माइकिंग करते हुए शहर के विभिन्न जगहों पर लोगों को खुद ही दुकान हटा लेने के लिए कहा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है