bhagalpur news. तिलकामांझी व हटिया रोड में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
यातायात पुलिस के साथ नगर निगम प्रशासन की ओर से लगातार दूसरे दिन तिलकामांझी व हटिया रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
यातायात पुलिस के साथ नगर निगम प्रशासन की ओर से लगातार दूसरे दिन तिलकामांझी व हटिया रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसके अलावा लोहिया पुल के नीचे सब्जी मार्केट, लोहापट्टी, डिक्शन मोड़, पटल बाबू रोड, घंटाघर चौक स्टेशन चौक, दवापट्टी-एमपी द्विवेदी मार्ग में अभियान चलाया गया. यहां अतिक्रमणकारियों से 15 हजार का जुर्माना वसूला गया. हालांकि अतिक्रमण हटाने के कुछ देर बाद ही फिर से उन स्थानों पर दुकानें सज गयीं.
लोहिया पुल के नीचे अतिक्रमणकारियों व नगर निगम प्रशासन समेत यातायात पुलिस के बीच विवाद की स्थिति बनी. पुलिस प्रशासन के दबाव के आगे उन्हें झुकना पड़ा. हटिया रोड में लोग फिर से अतिक्रमण करके फुटपाथ पर दुकान चला रहे थे. अभियान में ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार, नगर प्रबंधक असगर अली, कोतवाली इंस्पेक्टर अरुण कुमार समेत पुलिस बल के साथ, अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव शामिल हुए. जयप्रकाश यादव ने कहा कि लगातार अभियान का फॉलोअप चलता रहेगा, ताकि जाम की समस्या अतिक्रमण के कारण नहीं हो. किसी भी अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जायेगा. आमलोगों की परेशानी का ध्यान रखा जा रहा है.20 फीसदी लोग की फिर से करते हैं अतिक्रमण : ट्रैफिक डीएसपी
संवाददाता, भागलपुर – अतिक्रमण हटाने के कुछ देर बाद ही फिर से अतिक्रमण कर लिये जाने पर ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि सभी लोग फिर से अतिक्रमण नहीं कर रहे हैं. जो नासमझ हैं, वहीं लोग हटाने के बाद भी फिर से आ रहे हैं. ऐसे लोग महज 20 फीसदी हैं. वे लोग लगातार इस अभियान को चलायेंगे, जो लोग फिर से अतिक्रमण करेंगे, उसे आदेश का उल्लंघन माना जायेगा और नियम के अनुसार जुर्माना लगाते हुए फिर से उसे हटा दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
