bhagalpur news. घरवालों की डांट से नाराज युवक ने की आत्महत्या

घर में मां ने पैसा खर्च का हिसाब मांगा तो बेटे ने की आत्महत्या कर ली

By ATUL KUMAR | November 7, 2025 1:09 AM

घर में मां ने पैसा खर्च का हिसाब मांगा तो बेटे ने की आत्महत्या कर ली. यह मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पैन गांव की है. मृतक की पहचान राजेश कुमार यादव के पुत्र प्रियांशु कुमार (23) के रूप हुई है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक पुणे में रहकर बिजली का काम करता था. छह माह पहले वापस घर आया था. जानकारी के मुताबिक पैसा बेवजह खर्च करने पर डांट-फटकार लगाई तो युवक ने कीटनाशक खा लिया. इसके बद घायल अवस्था में मायागंज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. प्रियांशु अपने माता पिता इकलौता पुत्र था. उसकी मौत के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है