bhagalpur news. आरक्षण रोस्टर के अनुपालन मामले में कॉलेज प्रशासन से मांगा जायेगा जवाब : डीएसडब्ल्यू
एसएम कॉलेज में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में ऑन स्पॉट नामांकन में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किये जाने के मामले को विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.
एसएम कॉलेज में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में ऑन स्पॉट नामांकन में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किये जाने के मामले को विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस बाबत विवि के प्रभारी कुलपति ने डीएसडब्ल्यू को जरूरी निर्देश दिये हैं. डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना साह ने कहा कि कॉलेज प्रशासन से जवाब मांगा जायेगा. साथ ही वहां नामांकन की समीक्षा कर रिपोर्ट मांगी जायेगी, ताकि विद्यार्थियों को परेशानी नहीं हो. कॉलेज प्रशासन इसकी अविलंब समीक्षा करे. कहा कि ऑन स्पॉट के तहत पहले आओ, पहले पाओ का मतलब ये नहीं है कि रोस्टर का पालन नहीं होना है. कुछ छात्राओं ने मौखिक रूप से मंगलवार को कार्यालय में पहुंच कर ऑन स्पॉट नामांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. कहा कि मामले में छात्राएं उन्हें लिखित शिकायत करती है, तो नियम संगत कार्रवाई भी होगी. कहा कि जहां से शिकायत मिल रही है. वहां से नामांकन संबंधित रिपोर्ट आने पर उसकी जांच की जायेगी. विवि प्रशासन आरक्षण रोस्टर के पालन को लेकर सख्त है.
कोट
काॅलेज व पीजी विभाग बचे दाे दिन में नियम के तहत नामांकन लें. जिस काेटि के विद्यार्थी नामांकन के लिए आये उसी काेटि में उनका नामांकन लिया जाये. कॉलेज हो या पीजी विभाग आरक्षण रोस्टर का पालन उन्हें करना है.
प्रो अर्चना साह, डीएसडब्ल्यूडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
