Bhagalpur politics. एनडीए के सातों विधायक गये पटना, ई. शैलेंद्र व बुलो के मंत्री बनाए जाने की चर्चा

भागलपुर जिले के सातों विधायक पटना पहुंचे.

By KALI KINKER MISHRA | November 19, 2025 8:35 PM

– ई. शैलेंद्र लगातार तीन बार विधायक बने, एक बार सचेतक की कुर्सी भी मिली भागलपुर : बिहार मंत्री मंडल का शपथ ग्रहण समारोह बीस नवंबर गुरुवार को गांधी मैदान में होगा. सुबह 11:30 बजे नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जिसमें दो डिप्टी सीएम व 18 से बीस मंत्री के शपथ लेने की संभावना है. वहीं शपथ ग्रहण समारोह व विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए एनडीए के सातों विधायक पटना पहुंच गये हैं. सातों विधायक में तीन भाजपा के, तीन जदयू के व एक लोजपा आर के हैं. मंत्रिमंडल में जिले से दो विधायकों के मंत्री बनने की चर्चा तेज हो गयी है. पहले चार नाम थे जिसमें भागलपुर, कहलगांव, बिहपुर व गोपालपुर के विधायक का नाम आ रहा था. लेकिन मंगलवार से दो विधायक बिहपुर के भाजपा विधायक ई. शैलेंद्र व गोपालपुर के जदयू विधायक शैलेंश कुमार उर्फ बुलो मंडल के नाम की चर्चा हो रही है. ई. शैलेंद्र लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं, वहीं बुलो मंडल पहली बार जदयू टिकट पर विधायक बने हैं. मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में जिले में एनडीए का प्रदर्शन शानदार रहा है. जिले के सातों विधानसभा सीटों पर सफलता मिली है. इस जीत के साथ ही जिले से कांग्रेस व राजद का सूपड़ा साफ हो गया. यहां तक कि भागलपुर विधानसभा से लगातार तीन बार से जीत रहे कांग्रेस के विधायक रहे अजीत शर्मा को भी हार का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है