bhagalpur news. छात्रा की अश्लील वीडियाे वायरल करने का आरोप

छात्रा की अश्लील वीडियाे व फाेटाे वायरल करने की धमकी व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने कुछ नहीं किया

By ATUL KUMAR | May 23, 2025 1:03 AM

भागलपुर

छात्रा की अश्लील वीडियाे व फाेटाे वायरल करने की धमकी व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने कुछ नहीं किया. परिजनाें काे बार-बार पुलिसिया जांच के नाम पर समझा दिया. बुधवार की आधी रात परिजनों ने फैसला लिया कि अब वह किसी तरह की शिकायत नहीं करेंगे. लिहाजा उन्हाेंने थाना में आवेदन नहीं दिया. पुलिस ने भी मामले काे रफादफा कर दिया. महिला थाने में आधी रात काे छात्रा का बयान लेकर थानाध्यक्ष ने काेतवाली थाना काे भेज दिया. इधर, काेतवाली थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि केस नहीं हआ. सीवान के युवक ने सोशल मीडिया पर पहचान छिपाकर उस छात्रा से दाेस्ती की थी. इसके बाद हाेटल में उसकी फाेटाे व वीडियाे बनाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है