Bhagalpur News. मोटर पार्ट्स की दुकान में लगातार चोरी कर रहे चोर को पकड़ा

पार्ट्स दुकान में लगातार चोरी कर रहा चोर पकड़ा गया.

By KALI KINKER MISHRA | November 3, 2025 10:29 PM

बरारी थाना क्षेत्र के तुलसीनगर स्थित शिवा मोटर में लगातार चोरी कर रहे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपित जीरोमाइल स्थित झुरखुरिया निवासी पंकज दास है. इससे पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी के सामानों की खरीददारी करने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दुकानदार सबौर थाना क्षेत्र के वंशीटीकर निवासी मो जफर है.

मामले की प्राथमिकी शिवा मोटस के लीगल एडवाइजर शिवशंकर ने दर्ज करायी है. शिवशंकर ने पुलिस को बताया है कि विगत सात आठ दिनों से वे चोरी से परेशान हो गये थे. उसके दुकान में लगातार चोरियां हो रही थी. रविवार को जब चोर चोरी करने दुकान आया तो दुकान पर काम कर रहे एक कर्मचारी और एक पड़ोसी दुकानदार ने आरोपित को खदेड़ कर धर दबोचा. फिर मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने जब आरोपित से पूछताछ की तो आरोपित की निशानदेही पर चोरी गये सामानों की खरीदारी करने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया. उक्त दुकानदार की दुकान से चोरी गयी सामानों की बरामदगी भी पुलिस ने की है. बरारी थाना पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है