जमालदीपुर में आग लगने से एक दर्जन घर राख

खरीक : खरीक प्रखंड के लत्तीपुर जमालदीपुर के निरंजन नगर में शनिवार की रात करीब ढाई बजे आग लग गयी, जिसमें छह परिवारों के 12 घर जलकर राख हो गये. तकरीबन 12 लाख की क्षति का अनुमान है. मो नजाम, गजाधर सिंह, लाल बहादुर सिंह, हाको सिंह, सुरेंद्र सिंह और फेचो सिंह के घर जले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 6:15 AM

खरीक : खरीक प्रखंड के लत्तीपुर जमालदीपुर के निरंजन नगर में शनिवार की रात करीब ढाई बजे आग लग गयी, जिसमें छह परिवारों के 12 घर जलकर राख हो गये. तकरीबन 12 लाख की क्षति का अनुमान है. मो नजाम, गजाधर सिंह, लाल बहादुर सिंह, हाको सिंह, सुरेंद्र सिंह और फेचो सिंह के घर जले हैं. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आधा घंटे में सब कुछ तबाह हो गया. अग्निपीड़ित मो नजाम ने बताया कि घर के ऊपर फूस की छत बांस और बल्ले आग की लपटों में जलकर नीचे गिरने लगे.

घरों में सो रहे उसके परिवार के 20 से अधिक लोग आग में घिर गये थे. जान जोखिम में डालकर परिवार के बच्चे, बूढ़े और महिलाओं को बाहर निकाला. आग से मो नजाम और उसका पुत्र फिरोज, दमाद और छोटे बच्चे जख्मी गये. आग में झुलसे लोगों का उपचार निजी स्तर से कराया गया है. नजाम ने आशंका व्यक्त की है किि मेरी जिन लोगों से दुश्मनी है, उन्हीं लोगों ने मेरी पॉल्ट्री फार्म और घर में आग लगा दी. उसने कहा कि थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. हालांकि पुलिस ने गांव पहुंचकर छानबीन की.