भागलपुर से देवघर के लिए सुबह से ही मिलती है बस
सरकारी बस डिपो से दो और निजी बस स्टैंड 25 बस खुलती है बाबा नगरी के लिए... सरकारी बस से भाड़ा 80 तो प्राइवेट से सौ रुपये भागलपुर : श्रावणी मेला शुरू हो गया है. भागलपुर से देवघर जाने के लिए पथ परिवहन निगम और प्राइवेट बस स्टैंड की बसें तैयार है. हालांकि सावन को […]
सरकारी बस डिपो से दो और निजी बस स्टैंड 25 बस खुलती है बाबा नगरी के लिए
सरकारी बस से भाड़ा 80 तो प्राइवेट से सौ रुपये
भागलपुर : श्रावणी मेला शुरू हो गया है. भागलपुर से देवघर जाने के लिए पथ परिवहन निगम और प्राइवेट बस स्टैंड की बसें तैयार है. हालांकि सावन को लेकर इस बार पथ परिवहन निगम ने कोई खास तैयारी नहीं की है. इस बार डिपो की दो बसें ही देवघर रूट पर चलेगी. यह दोनों बसें पहले से ही चल रही है. निगम ने बस बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन 13 जुलाई को भागलपुर पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय प्रबंधक के रूप में प्रभार लेनेवाले आशीष कुमार का दस दिन बाद ही मुख्यालय तबादला हो गया. गुरुवार को वे पटना के लिए रवाना हो गये.
अभी संख्यिकी पदाधिकारी दिवेश कुमार चौरसिया प्रभार में हैं. कुछ दिन पहले प्रमंडलीय प्रबंधक ने पटना में एक बैठक में हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा था कि बस की संख्या बढ़ाया जायेगी, लेकिन अब इस उम्मीद पर पानी फिर गया है. वहीं प्राइवेट से चलने वाले एजेंसी मालिक इस बार मेला में 25 बसें चलायी जायेेगी. लेकिन सरकारी और प्राइवेट बसों के किराये में अंतर है. प्राइवेट वाले जहां भागलपुर से देवघर का भाड़ा सौ रुपये ले रहे हैं,
वहीं सरकारी बस डिपो से 80 रुपये ही लिये जा रहे हैं. दोनों स्टैंड से सुबह से ही बस हैं. सरकारी बस स्टैंड में भागलपुर से देवघर बस सुबह पांच बजे और दूसरी बस सुबह छह बजे चलेगी. वहीं प्राइवेट बस स्टैंड से सुबह साढ़े पांच बजे से सुबह के 11 बजे तक चलती है. हर 15 मिनट या आधा घंटे में बस देवघर के लिए चलती है.
