bhagalpur news. रोक हटा, जिले के 42 शिक्षक देंगे योगदान
सक्षमता पास वर्ग एक से पांच के मूल कोटि के नियोजित शिक्षक, जो छह से आठ की सक्षमता परीक्षा पास किया है.
By ATUL KUMAR |
May 21, 2025 1:07 AM
भागलपुर
...
सक्षमता पास वर्ग एक से पांच के मूल कोटि के नियोजित शिक्षक, जो छह से आठ की सक्षमता परीक्षा पास किया है. उनके योगदान पर पूर्व में रोक लगा दिया गया था. अब रोक को हटा लिया गया है. इसे लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में उन शिक्षकों काे तत्काल योगदान कराने का निर्देश दिया है. जिले में ऐसे 42 शिक्षक हैं. डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि जिले के 42 शिक्षक वर्ग एक से पांच के मूल कोटि के शिक्षक होते हुए भी उच्च वर्ग की सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. विभागीय समीक्षा के बाद निर्देश दिया कि ऐसे शिक्षक, जिन्होंने मूल कोटी को छोड़कर वर्ग छह से आठ की सक्षमता परीक्षा में सफलता पायी है. वह अपने मूल कोटि वर्ग में एक से पांच के पद पर तत्काल प्रभाव से योगदान दे सकते हैं. डीपीओ ने बताया कि योगदान की प्रक्रिया को लेकर जिले से पत्र जारी कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है