ब्ल्यू व ग्रीन के बीच खिताबी जंग आज

फोटो मनोज : – दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रीन ने व्हाइट एकादश को हराया – इंटर हाउस क्रिकेट लीग प्रतियोगिता संवाददाता,भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे इंटर हाउस क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मैच में ग्रीन एकादश ने व्हाइट एकादश को एकतरफा मुकाबले में 78 रनों से पराजित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 10:05 PM

फोटो मनोज : – दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रीन ने व्हाइट एकादश को हराया – इंटर हाउस क्रिकेट लीग प्रतियोगिता संवाददाता,भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे इंटर हाउस क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मैच में ग्रीन एकादश ने व्हाइट एकादश को एकतरफा मुकाबले में 78 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. रविवार को फाइनल में ब्ल्यू व ग्रीन एकादश के बीच खिताबी जंग होगा.टॉस जीत कर व्हाइट के कप्तान मो शाहरुख ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 229 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में विशाल ने नावाद 66, अविनाश ने नावाद 58 व विकास यादव ने 29 रनों का योगदान दिया. व्हाइट की ओर से गेंदबाजी में हुसैन, विमल, संदीप व सुनील ने क्रमश : एक-एक विकेट चटकाये. जवाब में व्हाइट की टीम ने 24 ओवर में सभी विकेट खोकर 151 रन ही बना पायी. बल्लेबाजी में सुनील ने 27 व शाहरुख ने 39 रनों का योगदान दिया. ग्रीन की ओर से गेंदबाजी में रोहित ने तीन, अविनाश व अभिषेक ने क्रमश : दो -दो विकेट झटके. हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ग्रीन टीम के खिलाड़ी अविनाश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. आयोजन सचिव सुबीर मुखर्जी ने बताया कि फाइनल मुकाबला सुबह नौ बजे से आरंभ होगा.