मारा गया हरिओ का कुख्यात अपराधी गिरीश सिंह

बिहपुर: हरिओ गांव के कुख्यात अपराधी गिरीश सिंह की सोमवार शाम उसके चाचा के घर के दरवाजे पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस को हत्या, अपहरण, रंगदारी समेत डेढ़ दर्जन से अधिक मामलों में उसकी तलाश थी. छह माह पूर्व हुए जिला परिषद सदस्य निरंजन सिंह हत्या मामले का भी वह मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 9:38 AM

बिहपुर: हरिओ गांव के कुख्यात अपराधी गिरीश सिंह की सोमवार शाम उसके चाचा के घर के दरवाजे पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस को हत्या, अपहरण, रंगदारी समेत डेढ़ दर्जन से अधिक मामलों में उसकी तलाश थी. छह माह पूर्व हुए जिला परिषद सदस्य निरंजन सिंह हत्या मामले का भी वह मुख्य आरोपी था. घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष बासुदेव प्रसाद व झंडापुर ओपी पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. घटनास्थल से बंदूक की गोली व देसी पिस्तौल की गोली का खोखा बरामद किया गया.

थोड़ी देर बाद नवगछिया के एसपी शेखर कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरीश सिंह को एक गोली सीने व दूसरी गोली कनपट्टी में मारी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे थाना में रखा है. दूसरी ओर, ग्रामीण बताते हैं कि उन लोगों ने तीन बार फायरिंग की आवाज सुनी.

जानकारी के अनुसार गिरीश अपनी गर्भवती पत्नी भारती देवी को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भागलपुर आया था. घटना से कुछ देर पहले ही वह मोटरसाइकिल से अपने चाचा के घर पहुंचा था. वहां उसने अपने दादी कामा देवी से पानी मांगा. वह पानी लेने जैसे ही घर के अंदर गयी, बाहर दनादन गोलियां चलने लगी. गिरीश की दादी के बाहर आते-आते उनका पोता दरवाजे पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. दादी के हिलाने पर पता चला की उसकी मौत हो चुकी है. गिरीश को छह वर्ष का एक बेटा है. गिरीश दो भाई है. छोटा भाई इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. गिरीश के पिता ब्रह्नादेव सिंह डीलर व पोस्टमास्टर हैं. दूसरी ओर, पुलिस रिकॉर्ड में गिरीश मोस्टवांटेड अपराधी था. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. उसे पकड़ने के लिए उसके कई ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी थी. मगर वह इतना शातिर था कि हर बार पुलिस को चकमा देकर बच निकलता था.

निरंजन सिंह हत्याकांड का था मुख्य आरोपी
बीते 17 फरवरी को हरिओ गांव में पूर्व जिप सदस्य निरंजन सिंह हत्याकांड मामले का गिरीश मुख्य आरोपी था. उसपर हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण, डकैती समेत कई मामले दर्ज थे. गिरीश के खौफ से कोई भी उसके खिलाफ जुबान नहीं खोलता था.

जानकारी के अनुसार पांच-सात दिन पूर्व भी उसने गांव में किसी लड़की के साथ बदसलूकी की थी. मगर उसके भय के कारण कोई भी थाने में शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा सका. चर्चा है कि चार माह पूर्व निरंजन सिंह हत्याकांड में गिरीश की मुख्य भूमिका का होना ही तो उसकी हत्या का कारण बना. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.