पप्पू के आमरण अनशन का साथ देगी पीडि़ता
– आमरण अनशन में पीडि़ता व उसके पति के साथ गांव वाले होंगे साथ- 17 को टाउन हॉल का मैदान प्रशासन ने कराया मुहैयासंवाददाता, भागलपुर17 नवंबर को डॉक्टरों के जुल्म व डॉ मृत्युंजय चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर युवा शक्ति के बैनर तले मधेपुरा के सांसद सह युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव टाउन […]
– आमरण अनशन में पीडि़ता व उसके पति के साथ गांव वाले होंगे साथ- 17 को टाउन हॉल का मैदान प्रशासन ने कराया मुहैयासंवाददाता, भागलपुर17 नवंबर को डॉक्टरों के जुल्म व डॉ मृत्युंजय चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर युवा शक्ति के बैनर तले मधेपुरा के सांसद सह युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव टाउन हॉल के मैदान में आमरण अनशन करेंगे. इसमें उनका साथ पीडि़ता व उसके पति विशाल तिवारी व गोसाईंदासपुर के लोग देंगे. शनिवार को युवा शक्ति के प्रदेश संरक्षक मृत्युंजय पाठक उर्फ पहाड़ी बाबा के नेतृत्व में जन संपर्क अभियान चलाया जायेगा. इसी क्रम में युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव जय प्रकाश यादव, ब्रजेश साह, संजीत उर्फ पप्पू यादव, ओम प्रकाश यादव सहित कई सदस्यों ने गोसाईंदासपुर जाकर विशाल तिवारी से मुलाकात कर अनशन में सहयोग करने की अपील की. वहीं युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 17 नवंबर को टाउन हॉल के मैदान में सांसद के द्वारा आमरण अनशन किया जायेगा. पप्पू यादव के आमरण अनशन को सहयोग प्रदान करते हुए पीडि़ता के पति विशाल तिवारी ने कहा कि आमरण अनशन में गांव के लोग भी जायेंगे. अनशन के माध्यम से इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जायेगा. शनिवार को कोर्ट का फैसला जानने के लिए गांव के लोग पहुंचे हुए थे.
