भागलपुर में ट्रेनी नर्स का अपहरण, पुलिस कह रही है मामला कुछ और है, जानें

भागलपुर : मुंगेर के कलारामपुर निवासी एक व्यक्ति ने एएनएम जी1 का प्रशिक्षण ले रही अपनी 19 वर्षीय बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. मामले में पिता ने अपने गांव के ही बादल पासवान के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है. जिसमें बहला फुसलाकर अपहरण किये जाने की बात कही गयी है. अपहृता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 9:58 AM

भागलपुर : मुंगेर के कलारामपुर निवासी एक व्यक्ति ने एएनएम जी1 का प्रशिक्षण ले रही अपनी 19 वर्षीय बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. मामले में पिता ने अपने गांव के ही बादल पासवान के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है. जिसमें बहला फुसलाकर अपहरण किये जाने की बात कही गयी है. अपहृता के पिता ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग कर रही थी. विगत 7 जनवरी से वह लापता हो गयी है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है.

उन्होंने बताया कि उनके गांव के ही कुछ लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी बेटी का अपहरण गांव के ही रहने वाले बादल पासवान नामक युवक ने किया है. और उनकी बेटी का अपहरण कर बादल ने महेशखुंट में बाबूलाल पासवान के घर छिपा रखा है. पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है. बता दें कि विगत 22 दिसंबर 2016 को नर्सिंग सेकेंड ईयर की छात्रा ने जेएलएनएमसीएच परिसर स्थित हॉस्टल में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

यह भी पढ़ें-
बड़ा बदलाव ! भारत-नेपाल के बीच इस पुल के बनने से बढ़ेगी एशियन हाइवे से कनेक्टविटी