बेटियाें ने धन हड़प धक्के मार भगाया, पिता ने कहा- मैं अकेले ही जी लूंगा

भागलपुर (कहलगांव) :बिहारके भागलपुरमें कहलगांवकेनाथनगरमें नूरपुरके रहने वाले श्याम साह उम्र80 ने अपनी चार बेटियों काे बड़े लाड़-दुलार से पाला. सभी की शादी बड़े ही धूम-धाम से की. मां के गुजरते ही दो बेटियों ने कहा, पापा चलो मेरे घर. हमलोग कितनी बार आपकी सेवा करने अपना घर-परिवार छोड़कर आपके पास आते रहेंगे. पिता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 7:40 PM

भागलपुर (कहलगांव) :बिहारके भागलपुरमें कहलगांवकेनाथनगरमें नूरपुरके रहने वाले श्याम साह उम्र80 ने अपनी चार बेटियों काे बड़े लाड़-दुलार से पाला. सभी की शादी बड़े ही धूम-धाम से की. मां के गुजरते ही दो बेटियों ने कहा, पापा चलो मेरे घर. हमलोग कितनी बार आपकी सेवा करने अपना घर-परिवार छोड़कर आपके पास आते रहेंगे. पिता को भी बेटियों की बात दिल को भा गया. घर-द्वार व खेत-पथार सब बेच-बाच कर पिता बेटी के घर नवगछिया जा बसा. धन हड़पते ही बेटी-दामाद ने पिता को घर से धक्के मार कर भगा दिया.

विलखते हुए श्याम ने कहा…
अपनी यादों को मजबूत करते हुए श्याम ने बताया, घटना करीब तीन साल पहले की है. सारा धन हड़पते ही बेटी-दामाद की क्रूरता दिखने लगी. मेरा दाना-पानी बंद कर दिया गया. जब भूख से विलखने लगा तो एक दिन गुस्से में बेटी-दामाद से कहा, मेरा धन लौटा दो. मैं अकेले ही जी लूंगा. फिर क्या था श्याम साह को धक्के मार कर बेटी-दामाद ने अपने घर से भगा दिया. लाचार पिता शेष तीन बेटियों के पास शिकायत लेकर पहुंचा तो कोई सुनने को तैयार नहीं हुई. दो टूक लफ्जों में बेटियां बोली-जिस बेटी को धन दिया बुड्ढे उसके पास ही जा.

सबने दुत्कार कर भगा दिया

बेचारा पिता पिछले चार वर्षों से शहर-गांव-घर भीख मांग कर गुजारा कर रहा है. सावन की आखरी सोमवारी की पूर्व संध्या पर कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाने आया. भूख-प्यास से गश खाकर सड़क किनारे ही गिर गया.

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
पिछले 15 घंटों से श्याम कहलगांव स्थित राज घाट के समीप सड़क किनारे पड़ा रहा. कोई राहगीर उसे हुलकी तक नहीं मार रहा था. कहलगांव के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर वेदप्रकाश पाठक वैदिक को सूचना दी गयी. सूचना के 15 घंटे बादजवानों नेउसे कहलगांव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. इलाजरत पिता की स्थिति अब भी नाजुक है. अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि गत रविवार की शाम से ही श्याम साह के शौच के रास्ते से लगातार रक्त-स्राव हो रहा है. दवा व सुई दी जा चुकी है. स्थिति में सुधार आ रहा है.