भभुआ में दो महिला पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से की बुजुर्ज की पिटाई, देखें वायरल वीडियो

भभुआ में शुक्रवार की दोपहर एक बुजुर्ग व्यक्ति को दो महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा लाठी से बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो महिला पुलिस एक बुजुर्ग व्यक्ति को लाठी से बेरहमी से पीट रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 20, 2023 10:06 PM

भभुआ में शुक्रवार की दोपहर एक बुजुर्ग व्यक्ति को दो महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा लाठी से बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो महिला पुलिस एक बुजुर्ग व्यक्ति को लाठी से बेरहमी से पीट रही है. बुजुर्ग व्यक्ति पिटाई से बचने के लिए जब महिला पुलिस का लाठी पकड़ लेता है तो महिला पुलिस और गुस्से में आ जाती है.उसके बाद और बेरहमी से बुजुर्ग व्यक्ति को पीटने लगती है. महिला पुलिस के जवानों द्वारा बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो इसके बाद शाम से अचानक वायरल होने लगा. वीडियो को लेकर पुलिस विभाग की बड़ी बदनामी हो रही है.

बुजुर्ग की बेटी ने की शिकायत

बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति की बेटी दिव्या कुमारी ने भभुआ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है. दिव्या ने कहा कि उसके पिताजी को दो महिला पुलिस द्वारा पीटा जा रहा है. इसका वीडियो शहर में वायरल हो रहा है. उसके पिताजी अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं. साथ ही, दिव्या ने पुलिस को यह भी बताया कि मेरे पिताजी नवल किशोर पांडे भगवानपुर में डीपीएस स्कूल में शिक्षक हैं. हम लोग भभुआ में रहते हैं. दिव्या ने थानेदार से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है. इधर उक्त घटना का वीडियो देखने के बाद भभुआ के थानेदार रामानंद मंडल ने वायरल वीडियो के साथ एसपी को मामले की शिकायत की. थानेदार रामानंद मंडल ने बताया कि वायरल वीडियो पर पुलिस के द्वारा संज्ञान लेते हुए मामले की शिकायत एसपी से कर दी गयी है.

क्या कहते हैं एसपी

एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि उक्त मामला भभुआ थानेदार के द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है. पूरे घटना की जांच भभुआ के एसडपीओ को दी गई है. जांच रिपोर्ट आते ही दोषी पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version