तेज पछुआ हवा से गेहूं फसलें होंगी बर्बाद, किसान चिंतित

तेज पछुआ हवा को लेकर गेंहू फसलों को भारी नुकसान पहुंचाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 9:29 PM

नौतन . कडाके की ठंड से निजात पाने के बाद अब बह रही तेज पछुआ हवा को लेकर गेंहू फसलों को भारी नुकसान पहुंचाने का अनुमान लगाया जा रहा है. गेहूं फसलों में अभी दाने भी नहीं आये कि पछुआ हवा बहनें लगी है. इससे रबी फसल लगाने वाले किसानों के चेहरे पर मायूसी का आलम छाया हुआ है. पछुआ हवा से खेतों की नमी दिन प्रतिदिन कम होने की संभावना बढ़ गई है. इसके परिणामस्वरूप गेहूं फसलों के उत्पादन में गिरावट को लेकर किसान मायूस हो गये है. किसान कृष्ण देव चौधरी, उमेश पांडेय, हृदयनारायण प्रसाद, नंदकिशोर कुशवाहा, रमेश शुक्ल, धर्मेन्द्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह, अम्बिका प्रसाद, वीरेंद्र यादव आदि ने कहा कि रविवार की सुबह से तेज पछुआ हवा चल रही है, जो गेंहू फसलों के लिए हानिकारक है. फसलों के बाली में अभी दूध भी नहीं आया है कि तेज पछुआ हवा बहना शुरू हो गया है. इसका असर फसलों पर पडने की संभावना है. कहा कि अगर लगातार पछुआ हवा बहना शुरू कर दिया तो खेतों की नमी चलीं जाएगी और गेंहू के उत्पादन कम हो जाएगा. कहा कि अभी बहुतेरे खेतों में गेहूं की बाली भी नहीं निकल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है