मंदिर परिसर में नशा करने से रोकने पर तोड़ी थी मूर्तियां
नगर के सिकरहना किनारे स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग समेत चार मूर्तियों को तोड़ कर तनाव फैलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
चनपटिया. नगर के सिकरहना किनारे स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग समेत चार मूर्तियों को तोड़ कर तनाव फैलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों की गिरफ्तारी की है, जो सभी वार्ड संख्या 2 के रहने वाले हैं. चारों ने पुलिस से पूछताछ में बताया है कि मंदिर परिसर में नशा करने से रोकने पर सभी ने इस वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें से एक नाबालिग को किशोर जेल में भेजा गया है. बता दें कि सोमवार की रात में चार आरोपियों ने सिकरहना के समीप शिव मंदिर में स्थित भगवान की चार मूर्तियों को खंडित कर दिया था. मंगलवार को मंदिर की पुजारिन कैलाशी दास ने सात अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करने के लिए एक टीम का गठन किया. पुलिस ने गोल्डेन कुमार, रामू कुमार, जितेंद्र कुमार समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच में जुटी पुलिस को आरोपियों ने बताया है मंदिर में नशा करने से मंदिर की पुजारिन रोकती थी. हमेशा उनसे झगड़ा होते रहता था. इसी कारण मंदिर में मूर्तियों को खंडित कर दिया. ताकि उन्हें नशा करने से कोई ना रोक सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है