बगहा में कुहासे के कारण दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, एक चालक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

बिहार में कुहासे के कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. बगहा में घने कोहरे के कारण दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी है. इस हादसे में एक चालक की मौत हो गयी है, जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. यह हादसा शनिवार की सुबह धनहा-रतवल मुख्य मार्ग के नैनहा ढाला के पास हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2023 3:33 PM

बगहा. बिहार में कुहासे के कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. बगहा में घने कोहरे के कारण दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी है. इस हादसे में एक चालक की मौत हो गयी है, जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. यह हादसा शनिवार की सुबह धनहा-रतवल मुख्य मार्ग के नैनहा ढाला के पास हुआ है. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दूसरे चालक को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया. मरनेवाले ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी विनय वाजपेयी के पुत्र उत्तम वाजपेयी (28) के रूप में हुई है.

सिलेंडर लादकर चौतरवा से चंदेल जा रहा था ट्रक 

बगहा पुलिस जिले के नदी थाना क्षेत्र की पुलिस के अनुसार शनिवार की सुबह एक ट्रक गैस सिलेंडर लादकर चौतरवा से चंदेल जा रहा था. गैस सिलेंडर लदा ट्रक जैसे ही नदी थाना क्षेत्र के नैनहा ढ़ाला के पास पहुंचा, सामने यूपी के पडरौना की तरफ से आ रहे ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गयी. उस ट्रक पर आलू-प्याज लदा हुआ था. दोनों ट्रकों की सीधी टक्कर में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दूसरे चालक को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया.

गैस कटर की मदद से निकाला गया बाहर 

आलू-लदे ट्रक के चालक के उन्नाव थाना के नवीन मंडी निवासी उत्तम वाजपेयी को घायल हालत में अनुमंडलीय अस्पताल लाया जा रहा था, इसी दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे ट्रक का चालक पूर्वी चंपारण के सुगांव निवासी सुनील झा (35 साल) को गैस कटर की मदद से ट्रक का गेट काटकर बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे के कारण काफी देर तक धनहा-रतवल मुख्य मार्ग जाम रहा. हादसा स्थन पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर ट्रैफिक सुचारू करवाया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version