Begusarai News : होली में पत्नी ने ससुराल आने से किया इन्कार, तो पति ने की आत्महत्या

Begusarai News : तेघड़ा थाना क्षेत्र में 14 मार्च शुक्रवार को पति-पत्नी का मोबाइल पर हुए विवाद में पति ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी.

By MANISH KUMAR | March 16, 2025 9:29 PM

तेघड़ा. तेघड़ा थाना क्षेत्र में 14 मार्च शुक्रवार को पति-पत्नी का मोबाइल पर हुए विवाद में पति ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद तेघड़ा वार्ड 22 की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान तेघड़ा नगर परिषद वार्ड 22 विश्वकर्मा स्थान निवासी राजेन्द्र शर्मा का लगभग 35 वर्षीय पुत्र राजू शर्मा के रूप में की गयी है. वहीं घटना की सूचना के बाद मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृत युवक अपनी पत्नी को फोन कर होली पर्व में मायके ताजपुर से घर तेघड़ा आने को कह रहा था, लेकिन पत्नी ने घर आने से इंकार कर दिया. मोबाइल पर बात करने के बाद नाराज युवक अपने कमरे में जाकर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घर के लोग जबतक कुछ समझ पाते युवक ने आत्महत्या कर लिया था.

मोबाइल पर दोनों के बीच हुआ था झगड़ा, तेघड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड-22 की घटना

घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दी गयी. तेघड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी. लोगों ने बताया कि इससे पहले भी दो बार मृतक युवक ने फंदे से लटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. स्थानीय लोगों के अनुसार पति पत्नी में बराबर झगड़ा की बात सामने आ रही है. मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व समस्तीपुर जिला के ताजपुर में हुआ था. मृतक को दो वर्ष का एक संतान भी है. वहीं जानकारी के मुताबिक पति के मौत की सूचना के बाद भी पत्नी पति के अंतिम दर्शन को नहीं पहुंची ससुराल, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय है. मृतक के परिजन ने भी पति-पत्नी के बीच मोबाइल पर झगड़ा की बात कही है. बताते चलें की होली पर्व मनाने की तैयारी में जुटा परिवार का माहौल अचानक गम में तब्दील हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है