Begusarai News : बेगूसराय में उत्तर प्रदेश के तीन फर्जी शिक्षक अभ्यर्थी धराये, एक फरार

Begusarai News : टीआरई-3 पास करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों की बुधवार से काउंसेलिंग शुरू हुई. काउंसेलिंग के दौरान बेगूसराय डीआरसीसी में चार शिक्षक अभ्यर्थी धरे गए. इनमें एक फर्जी शिक्षक मौके से भाग निकला.

By MANISH KUMAR | March 19, 2025 10:07 PM

बेगूसराय. टीआरई-3 पास करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों की बुधवार से काउंसेलिंग शुरू हुई. काउंसेलिंग के दौरान बेगूसराय डीआरसीसी में चार शिक्षक अभ्यर्थी धरे गए. इनमें एक फर्जी शिक्षक मौके से भाग निकला जबकि तीन को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. डीइओ राजदेव राम ने बताया कि फर्जी पाए गए चारों शिक्षक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. परीक्षा पास करने के लिए इन लोगों ने फर्जी तरीके से बिहार का आधार कार्ड बनवा रखा था. इसी कार्ड के आधार पर उन्होंने आवेदन किया था. जांच के दौरान पकड़े गए.

अखिलेश ने 2015 में यूपी में बनवाया था फर्जी आधार कार्ड

डीइओ ने बताया कि जब शिक्षक अभ्यर्थी अिखलेश कुमार का आधार कार्ड जांचा जाने लगा तो शक हुआ. छानबीन करने पर पता चला कि यह मूल रूप से बलिया (यूपी) के चौरा गांव का रहने वाला है. इसने 24-9-2015 को अपना आधार कार्ड बनवाया. इसमें अपनी जन्मतिथि 1-7-97 दर्शा रखी है. बिहार में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए 16-11-2024 को आधार कार्ड में डेमोग्राफिकल चेंज करवाया. इसमें उसने अपना पता खवासपुर (भोजपुर) दिखाया है. जन्मतिथि भी 1-7-98 बताया. हालांकि दोनों आधार कार्ड में उसने मोबाइल नंबर समान ही रखा है.

शिवशंकर ने आठ साल उम्र घटायी

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि फर्जीवाड़े में पकड़ा गया शिवशंकर गोंड मूल रूप से रामकोला, कुशीनगर (यूपी) का रहने वाला है. 1-1-1982 की जन्मतिथि वाले शिवशंकर ने यूपी के एड्रेस पर 3-9-11 काे आधार कार्ड बनवाया था. बिहार में शिक्षकों की बहाली निकलने पर उसने नौकरी पाने के लिए आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा किया. इसने 11-8-2017 को पहली बार आधार कार्ड में डेमोग्राफिकल परिवर्तन कराया. उसके बाद 8-3-2024 को फिर से आधार कार्ड में डेमोग्राफिकल परिवर्तन कराते हुए अपना पता दौनाहा, पश्चिम चंपारण करते हुए जन्मतिथि 1-6-1990 दिखाई है.

अपना सर्टिफिकेट छोड़कर भाग गया दीपक कुमार

इसी तरह बलिया (यूपी) के हजौली गांव निवासी पप्पू कुमार भारती ने भी आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा किया. उसने फर्जीवाड़ा कर खुद को सिवान के सिसवा खुर्द का निवासी बताया. वहीं गाजीपुर के रहने वाले दीपक कुमार ने खुद को बैरिया, गोपालगंज का निवासी बताया. जांच के दौरान दीपक कुमार अपना प्रमाण पत्र छोड़कर वहां से भाग निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है