Begusarai News : वार्ड 13 के लोगों को छह वर्षों से नल जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ

Begusarai News : नगर परिषद बखरी के आमजनो ने नल जल योजना का लाभ दिलाने के लिए जिलाधिकारी बेगूसराय को आवेदन सौँपा.

By MANISH KUMAR | March 30, 2025 10:08 PM

बखरी (नगर). नगर परिषद बखरी के आमजनो ने नल जल योजना का लाभ दिलाने के लिए जिलाधिकारी बेगूसराय को आवेदन सौँपा. मुख्य बाजार के वार्ड 13 के निवासियों ने अपने आवेदन में जिलाधिकारी को बताया कि छह साल पहले हमारे वार्ड में नल का पाइप लगवाया गया लेकिन पानी एक बूंद भी नहीं मिला. पानी नहीं मिलने की शिकायत पर पाइपलाइन का मरम्मती कार्य हुआ. बाबजूद शहर के बीचों बीच इस वार्ड क्षेत्र के लोगों को नल जल योजना का लाभ नही मिल सका. राजेश राज, मो इकबाल, रामोतार वर्मा, बबलु साह,अमन शर्मा,निकेश अग्रवाल, मो जहांगीर, दिलीप टमकोरिया,कुन्दन चौधरी,अमरजीत कुमार ,अरविन्द सोनी आदि नागरिकों जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आम नागरिक को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है बावजूद हमें नल जल नही मिल रहा है.

लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी

नागरिकों ने जल्द से जल्द नल जल उपलब्ध करवाने की मांग की. इसी बाबत भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बखरी के पुर्व पार्षद नीरज नवीन ने जन आवेदन का हवाला देते हुए कहा कि ठेकेदार और इंजीनियर के गठजोड़ ने बखरी मे नल जल योजना की दुर्दशा बना दी है. बिना जलापूर्ति के ही बार बार पाइप लाइन का मरम्मत हो रहा .मरम्मत के नाम रोज टेंडर निकल रहे है, बिल भुगतान हो रहा है. बखरी के इस क्षेत्र में नल जल योजना भ्रष्टाचार की बलि वेदी कुर्बान हो चुका है.लेकिन नल से जल यहां के नागरिक को मयस्सर नही है.पूर्व पार्षद ने भी जिलाधिकारी से जलापूर्ति कायम करने एवं योजना के लापरवाह कर्मी ठेकेदार के उपर कारवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है