Begusarai News : जिला दिव्यांगजन एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी का हुआ चयन
Begusarai News : जिला दिव्यांगजन एसोसिएशन की 25वीं वार्षिक आमसभा एवं जिलास्तरीय डीपीजी, डीपीसी और डीपीओ कार्यकारिणी चुनाव का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.
बेगूसराय. जिला दिव्यांगजन एसोसिएशन की 25वीं वार्षिक आमसभा एवं जिलास्तरीय डीपीजी, डीपीसी और डीपीओ कार्यकारिणी चुनाव का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं पीठासीन पदाधिकारी दिव्यांगजन संरक्षक और मार्गदर्शक डॉ शिवाजी कुमार (पूर्व आयुक्त दिव्यांगजन, बिहार सरकार) विशेष रूप से आंमत्रित थे. चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में निष्पक्ष एवं लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न कराई गयी. बेगूसराय जिले के 18 प्रखंडों से आए दिव्यांगजन प्रतिनिधियों ने भाग लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत मतदान कर नयी कार्यकारिणी का चयन किया. इस आयोजन का सफल संचालन बेगूसराय जिला दिव्यांगजन एसोसिएशन के अध्यक्ष जोशी कुमार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव विपिन कुमार, महासचिव मोहम्मद आफताब आलम, रोजगार नियोजन प्रभारी मनीष कुमार, मीडिया प्रभारी अजय कुमार साह, उपाध्यक्ष किशोर त्यागी, रोजगार योजना एवं निगरानी प्रभारी गौतम कुमार, आरटीआई प्रभारी दीपक कुमार एवं संयुक्त सचिव गरीब कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों की सूची
बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्रतिनिधियों को प्रखंड अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया. इनमें राकेश कुमार, अकाल देव कुमार, शांतनु कुमार, मिथिलेश कुमार, धीरज कुमार, अजय कुमार, दीपक कुमार, मोहम्मद अरशद, नितेश कुमार, संजय कुमार, संजीत कुमार, चिरंजीव कुमार, शोएब आलम, अशोक कुमार, शिव जी कुमार, अरुण कुमार, मो फहीम, संजीत कुमार शामिल थे.भविष्य के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार
दिव्यांगों के सशक्त बनाने के लिये भविष्य के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. दिव्यांगजनों को सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दिव्यांग छात्रों के लिये विशेष शैक्षिक योजनाओं एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण को लागू करने की दिशा में कार्य किया जायेगा. अधिनियम- 2016 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये प्रशासन से समन्वय स्थापित किया जायेगा, ताकि दिव्यांगजनों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. दिव्यांगजनों के लिये समुचित चिकित्सा सुविधा, पुनर्वास सेवाओं और सहायक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
