Begusarai News : पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए विधायक ने रखी आधारशिला

Begusarai News : प्रखंड के रजाकपुर में चिर-प्रतीक्षित पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए रविवार को विधायक सूर्यकांत पासवान ने शिलान्यास किया.

By MANISH KUMAR | March 23, 2025 10:13 PM

नावकोठी. प्रखंड के रजाकपुर में चिर-प्रतीक्षित पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए रविवार को विधायक सूर्यकांत पासवान ने शिलान्यास किया. सादे समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विधायक ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर पंचायत सरकार भवन निर्माण का शुभारंभ किया. इस अवसर पर विधायक सूर्यकांत पासवान ने बताया कि लगभग 02 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन रजाकपुर के पुराने पंचायत भवन के बगल में बनाया जायेगा.

पंचायत के लोगों में खुशी

यह संपूर्ण पंचायत के लिए ऐतिहासिक क्षण है. उन्होंने सामाजिक रूप से जमीन के विवाद को सुलझाने और पंचायत सरकार भवन बनाने के मार्ग प्रशस्त करने के लिए स्थानीय सभी दलों के सामाजिक कार्यकर्ता की सराहना की. मौके पर उप प्रमुख नंदकिशोर पासवान, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश पासवान, पूर्व मुखिया गणेश महतो, उप मुखिया मो अमजद, अरविंद महतो, जितेंद्र राय, मो इसामुल, मो आदम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है