Begusarai News : अपहरण के आरोपित को थाना से छोड़ने पर गढ़पुरा थानाध्यक्ष सस्पेंड

Begusarai News : अभियुक्त को पकड़ कर थाना लाकर छोड़ने के एक मामले में बेगूसराय डीआइजी आशीष भारती ने गढ़पुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है.

By MANISH KUMAR | March 22, 2025 10:00 PM

गढ़पुरा. अभियुक्त को पकड़ कर थाना लाकर छोड़ने के एक मामले में बेगूसराय डीआइजी आशीष भारती ने गढ़पुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है. बताते चलें कि गढ़पुरा थाना क्षेत्र के हरकपुरा निवासी सुरेंद्र राय ने अपहरण को लेकर गढ़पुरा थाना में आवेदन दिया था. इस मामले में गांव के ही पंकज कुमार, गणेश यादव, रविंद्र यादव, संजुला देवी एवं नंदलाल यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पीड़ित के द्वारा थानाध्यक्ष पर लापरवाही के कारण आवेदन मिलने के दो दिन बाद प्राथमिकी दर्ज करने का भी आरोप लगाया था एवं आरोपित पंकज कुमार के अलावे उनके पिता गणेश यादव को पकड़ कर थाना लाने के बाद उसे छोड़ने का भी संगीन आरोप लगाया गया था.

डीआइजी ने की कार्रवाई

इसकी शिकायत पीड़ित ने बेगूसराय डीआइजी को किया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआइजी आशीष भारती ने बखरी डीएसपी कुंदन कुमार को जांच में भेजते हुए घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज मंगबाया . मामला सही पाए जाने पर शुक्रवार को डीआइजी ने थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया. बताते चलें गढ़पुरा थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह लगातार विवादों के घेरे से घिरे रहे. एससी एसटी के भारत बंद के दौरान गढ़पुरा चौक के समीप कुर्ता जींस एवं गमछा रखे सिविल ड्रेस में सरेआम हथियार लहराने समेत कई विवादों से घिरे रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है