मौजीहरिसिंह में पंचायत सरकार भवन की रखी गयी नींव

गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र की मौजीहरिसिंह पंचायत में पंचायत सरकार भवन की आधारशिला बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ ने मंगलवार को रखा.

By MANISH KUMAR | April 15, 2025 10:09 PM

गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र की मौजीहरिसिंह पंचायत में पंचायत सरकार भवन की आधारशिला बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ ने मंगलवार को रखा. इसको लेकर विधि-विधान के साथ अधिकारियों ने भूमि पूजन भी किया. एसडीओ ने बताया कि सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण यहां थोड़ा विलंब से पंचायत सरकार भवन का निर्माण आरंभ कराया गया है. उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण होने के बाद पंचायत वासियों को यहां सारा सुविधा मुहैया कराया जायेगा. मुख्यमंत्री पंचायत सरकार भवन निर्माण मद से 02 करोड़ 70 लाख की लागत से इस पंचायत सरकार फोन का निर्माण कराया जा रहा है.

एसडीओ ने भवन निर्माण की रखी आधारशिला

इस पंचायत सरकार भवन के अंदर मुखिया, उप मुखिया, सरपंच उप सरपंच, पंचायत सचिव, ग्राम कचहरी सचिव के बैठने के लिए, मीटिंग हॉल समेत विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग कमरा रहेगा. मौके पर अंचलाधिकारी राजन कुमार, बीपीआरओ समीक्षा झा, स्थानीय मुखिया हीरा देवी, मुखिया प्रतिनिधि दिलीप राम, ग्रामीण प्रमोद कुमार महतो,भाजपा अनुचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल किशोर झा समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है