Begusarai News : बिहार के स्वर्णिम भविष्य में बेगूसराय का योगदान अहम : डीएम
Begusarai News : बिहार के स्वर्णिम भविष्य में बेगूसराय जिला अहम योगदान निभा रहा है. बेरोजगार जिले का ऐतिहासिक गौरव रहा है.
बेगूसराय. बिहार के स्वर्णिम भविष्य में बेगूसराय जिला अहम योगदान निभा रहा है. बेरोजगार जिले का ऐतिहासिक गौरव रहा है. यहां राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की धरती रही है. मिथिला के विकास में बेगूसराय अहम योगदान रहा है. यह बातें गांधी स्टेडियम में बिहार दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीएम तुषार सिंगला ने कही. इसके पूर्व सुबह में पुलिस लाइन से गांधी स्टेडियम तक प्रभातफेरी कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान उन्नत बिहार, विकसित बिहार का नारा बच्चे लगा रहे थे. डीएम ने कहा कि गांधी स्टेडियम में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है, सभी का स्टॉल लगाया गया है एवं अवलोकन किया गया है. इस स्टाल के माध्यम से आमलोग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं. जिला प्रशासन जिले वासियों के विकास के लिये लगातार कृत संकल्पित है सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बेगूसराय के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस वर्ष बिहार दिवस पर 22 एवं 23 मार्च दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. 22 मार्च को संध्या स्थानीय कलाकार, साधो द बैंड (सूफी गायन), एहसान कुरैसी (हास्य कलाकार) के अलावा अल्तमश फरीदी (पार्श्व गायक) की प्रस्तुति होगी. इस मौके पर नगर विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, मेयर पिंकी देवी, जिला परिषद अध्य्क्ष सुरेंद्र पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय समेत अन्य मौजूद थे. बिहार दिवस के मौके पर गांधी स्टेडियम में 21 विभागों द्वारा 33 स्टॉल लगाया गया है. जिसका डीएम तुषार सिंगला ने निरीक्षण किया. स्वास्थ्य विभाग, कला एवं संस्कृति, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जिला आपूर्ति शाखा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, उद्योग विभाग, जीविका, कृषि, उद्यान, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर एवं आवास विभाग, सामाजिक सुरक्षा, आईसीडीएस समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया. कला संस्कृति विभाग द्वारा चित्रकला, मूर्ति कला, हस्तकला की प्रदर्शनी, शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तक मेला, पोषण वाटिका, विज्ञान प्रदर्शनी की प्रदर्शनी लगाई गयी. स्टॉल निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड के आठ, ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के दो, सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत बैटरीचालित ट्राई साइकिल के तीन, अंतरजातीय विवाह के एक, निःशक्त योजना के एक लाभार्थी को सांकेतिक चेक वितरण किया.
सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित
बिहार दिवस के मौके पर सदर अस्पताल बेगूसराय में जिला प्रशासन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कई लोगों ने रक्तदान कर अपनी भूमिका निभाई. इसके अलावा इंडोर स्टेडियम में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करने का भी काम किया जायेगा. इस बार बिहार दिवस का थीम उन्नत बिहार विकसित बिहार था.आज होंगे ये कार्यक्रम
बिहार दिवस के मौके पर 23 मार्च को भी पूरे दिन कार्यक्रम आयोजित होंगे. सुबह 07:00 बजे जिला अतिथि गृह में पौधारोपण कार्यक्रम होगा. शाम 05:00 बजे गांधी स्टेडियम में पुरस्कार वितरण सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा. 05:30 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. 06:45 बजे इंडियन आइडल फेम सिरसा रक्षित (पार्श्व गायिका) का कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं रात 08:00 बजे इंडियन आइडल फेम मो दानिश (पार्श्व गायक) की प्रस्तुति होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
