कार्यकर्ताओं के समर्पण से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा

6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस संपूर्ण देश में मनाया जा रहा है. पार्टी हर बूथ तक कार्यकर्ताओं को झंडोत्तोलन हेतु निर्देशित किया है.

By MANISH KUMAR | April 6, 2025 9:52 PM

बेगूसराय. 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस संपूर्ण देश में मनाया जा रहा है. पार्टी हर बूथ तक कार्यकर्ताओं को झंडोत्तोलन हेतु निर्देशित किया है. इसी कड़ी में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नवीन कुमार के आवासीय परिसर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के मध्य भाजपा का झंडोत्तोलन कर स्थापना दिवस मनाया गया.नवीन कुमार ने कहा कि अटल जी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, दीनदयाल उपाध्याय जी जैसे महान पराक्रमी के समर्पण तथा कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान के भाव से आज दल लगातार तीसरी बार भारतवर्ष जैसे महान देश को नेतृत्व कर रही है। नरेंद्र मोदी जी के अगुआई में दिन दूनी रात चौगुनी भारतवर्ष आगे बढ़ रहा है. वहीं भाजपा नेता कृष्ण मोहन पप्पू ने कहा कि दल 2 से 300 तक का सफर तय किया है. यह संभव भाजपा के विचार का आमजनों में स्वीकारिता, दल के प्रति भरपूर कार्यकर्ताओं के निष्ठा के बदौलत संभव हो पाया.

भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

भाजयुमो नेता शशांक शेखर ने कहा कि भाजपा जिन चुनावी मुद्दों को लेकर मैदान में रहती है सरकार में आते ही उस पर त्वरित कार्रवाई हेतु कार्य करती है. हमारे देश में दो विधान था इसे समाप्त करने के लिए हमारे पुरखों ने बलिदान दिया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, मंडल अध्यक्ष नीरज झा, मोनू कुमार सिंह, सत्यम चंद्र, देवानंद कुशवाहा, सीताराम सिंह, सरोज राय, छोटेलाल सिंह, राम कल्याण सिंह, कार्यालय मंत्री आलोक बंटी, आदि उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर जिला भाजपा बेगूसराय के द्वारा पूरे जिले भर में धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया. भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा का झंडा फहराकर स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने कहा कि भाजपा का सफर 1980 से शुरू हुआ था और अब यह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. इसका सारा श्रेय भाजपा के सभी देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं को जाता है. नगर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि आज भाजपा देश में एक प्रमुख राष्ट्रवादी शक्ति के रूप में उभर चुकी है एवं देश के सुशासन, विकास, एकता एवं अखंडता के लिए कृतसंकल्प है. स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय में आहूत कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन पप्पू सुनील कुमार मुन्ना ,मृत्युंजय कुमार वीरेश ,सुमित सनी ,जिला महामंत्री रामप्रवेश सहनी ,कुंदन भारती,जिला मंत्री शुभम कुमार, भाजपा नेता नवीन कुमार, देवानंद कुशवाहा, डॉ बबन कुमार पवन,सीताराम सिंह, कार्यालय मंत्री आलोक बंटी ,छोटे लाल सिंह,सरोज राय, शशांक शेखर,आयुष ईश्वर,रविराज गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version