गढ़पुरा में कलश शोभायात्रा के साथ अष्टयाम यज्ञ शुरू
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों एवं ठाकुरबाड़ी में शांतिपूर्वक रामनवमी का पर्व मनाया गया. रामनवमी को लेकर गढ़पुरा प्रखंड के विभिन्न हनुमान मंदिर के अलावे गढ़पुरा बाजार स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी, कोरैय रामजानकी ठाकुरबारी, मूसेपुर ठाकुरबारी की अलावे कुम्हारसों बाबा स्थान चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में परिसर में ध्वजारोहण किया गया.
गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों एवं ठाकुरबाड़ी में शांतिपूर्वक रामनवमी का पर्व मनाया गया. रामनवमी को लेकर गढ़पुरा प्रखंड के विभिन्न हनुमान मंदिर के अलावे गढ़पुरा बाजार स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी, कोरैय रामजानकी ठाकुरबारी, मूसेपुर ठाकुरबारी की अलावे कुम्हारसों बाबा स्थान चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में परिसर में ध्वजारोहण किया गया. इस क्रम में यहां कलश शोभायात्रा के साथ अष्टयाम यज्ञ का भी आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा में भाग लिया. इस संबंध में पंडित नवीन झा ने बताया कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.
इलाके का माहौल हुआ भक्तिमय
चैत्र नवरात्र के नौ दिन देवी मां का व्रत रखा जाता है और अंतिम दिन को रामनवमी के रूप में देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन देवी मां की विशिष्ट विधिविधान के साथ पूजा और हवन किया जाता है. इधर गढ़पुरा बाजार के हनुमान मंदिर को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था, वहीं बाबा हरिगिरिधाम, गढपुरा बाजार, गढ़पुरा चौक के अलावे प्रखंड भर के विभिन्न मंदिरों में लोग पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया. वहीं प्रखंड के विभिन्न गांव में महावीरी ध्वज फहराने को लेकर लोगों में खूब उत्साह दिख रहा था. शांतिपूर्वक रामनवमी पर्व मनाने को लेकर गढ़पुरा थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी अपने-अपने ड्यूटी पर तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
