Begusarai News : बखरी के मुख्य बाजार में हटायी गयीं सड़क पर लगी दुकानें
Begusarai News : डीएम तुषार सिंगला के गुरुवार को आगमन से पूर्व बखरी में प्रशासनिक तैयारी को अंतिम रूप लगे हुए हैं.
बखरी. डीएम तुषार सिंगला के गुरुवार को आगमन से पूर्व बखरी में प्रशासनिक तैयारी को अंतिम रूप लगे हुए हैं. वही विभिन्न पंचायत में किए गए विकास कार्यों की रिपोर्ट, भवन, नल जल योजना, सड़क, नाला, बिजली आदि को अद्यतन करने की कवायद में कर्मी जोर शोर से लगे हुए हैं. वहीं जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के बीच आयोजित समीक्षा बैठक स्थल को तैयार कर लिया गया है. इधर, बुधवार को नगर प्रशासन के द्वारा सरकारी सड़क को अतिक्रमण कर संचालित दुकान को हटाया गया. जिसका नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र यादव, सिटी मैनेजर, जेइ दिलीप कुमार कर रहे थे. इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र के दोनों साइड सरकारी जमीन को दुकानदार द्वारा अतिक्रमण किया गया था, जिसे अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर हटवाया गया.
नाले के अंतिम छोर से कुछ दूर हटकर दुकानों को लगाने का दिया गया निर्देश
वही दुकानदार को कड़ी हिदायत देते हुए नाला के अंतिम छोर से कुछ दूर हटकर दुकान लगाने की बात कही गई है. इस मौके पर कार्यालय लिपिक राम कुमार,नाजिर अनुज कुमार मिश्रा, गोपाल कुमार सहित स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे.मालूम हो कि डीएम तुषार सिंगला अपने पदस्थापन के बाद गुरूवार को पहली बार बखरी प्रखंड के दौरे पर होंगे.प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी दिन के 12 बजे बखरी प्रखंड क्षेत्र में प्रवेश करेंगे. सबसे पहले वे आदर्श पंचायत के रूप में घोषित प्रखंड की मोहनपुर पंचायत जाएंगे.जहां वे पंचायत सरकार भवन,खेल मैदान,जीविका भवन,महादलित मोहल्ला सामुदायिक शौचालय सहित गंगरहो तालाब स्थित चल रहे सौंदर्यीकरण आदि विकास कार्य का जायजा लेंगे. तत्पश्चात जिलाधिकारी का काफिला घाघड़ा पंचायत पहुंचेगा. यहां वे उच्च विद्यालय घाघड़ा, वहां स्थित पोषण वाटिका के निरीक्षण के बाद विद्यालय कैम्पस में बने इंटर कालेज भवन का लोकार्पण के बाद उसे विद्यालय प्रबंधन को सौंपेंगे. इस दौरान डीएम पंचायत सरकार भवन तथा लगभग 45 करोड़ की लागत से अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए बन रहे 520 बेड के आवासीय विद्यालय सह छात्रावास के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करेंगे. वहां से डीएम सीधे मध्य विद्यालय अहमदपुर जाएंगे. उसके बाद एमबीडीआइ कालेज रामपुर स्थित में बन रहे डिग्री कालेज के भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण की बात कही जा रही है. तदुपरांत जिलाधिकारी प्रखंड कार्यालय स्थित शकरपुरा उच्च विद्यालय में विश्राम के बाद वहीं एसडीएम सन्नी कुमार सौरव सहित सभी विभागों से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
