Begusarai News : डीएम ने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में ली जानकारी
Begusarai News : गुरुवार को जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला द्वारा उच्च विद्यालय शकरपुरा में प्रखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न विभागों के विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के प्रगति की संबंध में समीक्षा की गई है.
बखरी. गुरुवार को जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला द्वारा उच्च विद्यालय शकरपुरा में प्रखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न विभागों के विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के प्रगति की संबंध में समीक्षा की गई है.जिसका संचालन एसडीएम सन्नी कुमार सौरव कर रहे थे. इस दौरान डीएम ने बुनियाद केंद्र के द्वारा तीन दिव्यांगजन नूतन देवी,विनोद कुमार को बैटरी चलित रिक्शा तथा विनोद पासवान को ट्राई साइकिल को सौंपकर हरी झंडी दिखा रवाना किया. जबकि कबीर अंत्येष्टि योजना से 10 को चेक तथा आयुष्मान भारत योजना से 6 लाभुकों को कार्ड दिया गया.
विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने बखरी पहुंचे डीएम
वहीं समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त बेगूसराय सोमेश बहादुर माथुर, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के नेहा कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामदेव राम,सिविल सर्जन,एसडीएम सन्नी कुमार सौरव, डीसीएलआर किशन कुमार,एसडीपीओ कुंदन कुमार,मुख्य पार्षद गीता देवी कुशवाहा, जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव, घनश्याम राय,प्रमुख शिवचंद्र पासवान समेत जिला के सभी विभागों के पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश चंद्र,अंचलाधिकारी राकेश कुमार चौधरी अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ सभी पंचायतों के मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र विशेष की समस्या की जानकारी ली गई साथ ही उनके निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश विभिन्न विभागों के पदाधिकारी को दिया गया. जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के पदाधिकारियों को सभी योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए निर्देश दिया गया है.बैठक में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है.जबकि जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव,घनश्याम राय,प्रमुख शिवचंद्र पासवान मुखिया योगेंद्र राय,नंदकिशोर तांती,वार्ड पार्षद सह अधिवक्ता मधुसुदन महतों,प्रिंस सिंह,अनुभव आनंद,मनीष आरएसएस,गौतम सिंह राठौर,विद्यानंद ठाकुर,कुंदन कानू, संजीत कुमार महतों आदि ने बैठक में नलजल,स्कूल,नाला सह सड़क निर्माण,आशा कर्मियों के द्वारा पीएचसी में प्रसव नहीं कराकर निजी अस्पताल में मिली भगत से प्रसव कराने, खेतों में बिजली नहीं पहुंचने,नलकूप बंद रहने,निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज,अनुमंडलीय अस्पताल के निर्माण आदि पर शिकायत के विशेष जोड़ दिया गया.मौके पर अपनी अपनी समस्याओं को गिनाने का काम किया है.मौके पर उपमुख्य पार्षद ज्ञानती देवी,पैक्स अध्यक्ष बलराम सिंह कुशवाहा, पार्षद समीर श्रवण,चंदन चौरसिया,चंदन सहनी,आलम आरा,समाजसेवी राजू कुशवाहा,शिव सहनी,चंदन कुमार आदि मौजूद थे.इससे पहले डीएम तुषार सिंगला को अधिकारियों द्वारा सॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम के अंत में डीएम ने उपस्थित लोगों को बताया कि बखरी सहित आसपास के सभी अवैध निजी क्लिनिक का जांच पड़ताल किया जाएगा.मामले में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी.बखरी रेलखंड में अंडरपास के लिए डीआरएम से बात की जाएगी,कुशेश्वर स्थान से होकर सहरसा,पूर्णिया तक प्रस्तावित एनएच सड़क से करीब 50 किलोमीटर दूर होगा.जहां बखरी को उससे जोड़ने हेतु सड़क लिए पथ निर्माण विभाग को पत्र भेजा गया है.मक्खाचक राजस्व कचहरी के लिए नए भवन हेतु प्रस्ताव भेजने,बखरी मंझौल पथ की चौड़ीकरण करने सहित विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
