Begusarai News : कृषि मंत्री का पुतला दहन कर जताया विरोध
Begusarai News : भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के 31 दिसंबर 2024 के पत्र के अनुसार क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान केंद्र के दो रिसर्च यूनिट को कर्नाटक के शिव डोंगा में स्थानांतरित करने का फैसला अप्रूव्ड हो चुका है.
बेगूसराय. भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के 31 दिसंबर 2024 के पत्र के अनुसार क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान केंद्र के दो रिसर्च यूनिट को कर्नाटक के शिव डोंगा में स्थानांतरित करने का फैसला अप्रूव्ड हो चुका है. बेगूसराय जिले के लिए और पूरे बिहार के लिए भी यह दुर्भाग्य का पत्र और पत्रादेश है. उक्त बातें सीटू की ओर से निजी बस पड़ाव के सामने चौराहा पर की ओर से कृषि मंत्री के इस पत्र आदेश की प्रति और कृषि मंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेगूसराय जिला पार्षद सह सीटू बिहार राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कही. उनहोंने कहा कि बेगूसराय के साथ सौतेलापन और बेगूसराय को हासिये पर ढकेलने का यह व्यवहार कोई नया नहीं है. इसके पीछे एक लंबा इतिहास है इसी तरह 2200 एकड़ गढहरा की रेलवे की जमीन को यूजलेस बना दिया गया. शिलान्यास हो जाने के बाद भी वह शिलान्यास इतिहास के गर्त में दबा दिया गया. सीटू के सदस्यों ने जताया विरोध इसके पूर्व इसी तरह से भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय को यहां से स्थानान्तरित करके करके बिहार शरीफ भेजने की कवायद तेज हो गई थी, जिसे हम सब लोगों ने मिलकर बेगूसराय की जनता और जनान्दोलनों के बल से सरकार के उसे फैसले को रुकवाया गय लेकिन उस फैसला के रुकने के बाद भी भारतीय स्टेट बैंक का रीजनल कार्यालय का कार्य क्षेत्र बेगूसराय का कम कर दिया गया. इसी तरह बीएसएनएल कार्यालय को यहां से खगड़िया स्थानांतरित कर दिया गया. बरौनी जंक्शन बिहार का एक महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन है और वहां से लेकर बेगूसराय जिला मुख्यालय को एकाकार करके रेल सुविधा और रेल क्षेत्र का विकास किया जाना आवश्यक था उसे भी ठंडा बस्ते में डाल दिया गया अब बारी मक्का अनुसंधान केंद्र की ओर इसलिए है कि हमारे मक्का अनुसंधान केंद्र में दो वैज्ञानिक दो तकनीकी सहायक और लगभग 50 से 70 के बीच में संविदा के मजदूर रोजगार सुदा हैं. सीटू नेता एवं बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने जोर देखकर कहा की बेगूसराय के किसान मजदूर एकजूट होकर अपने अनमोल धरोहर मक्का अनुसंधान केंद्र को बेगूसराय जिला से बाहर नहीं जाने देने का संकल्प लिया है. पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑटो यूनियन नेता विजय कुमार रजक ने की और संचालन मुकेश पोद्दार ने किया. पुतला दहन कार्यक्रम को ट्रेड यूनियन नेता अभिनंदन झा विजय कुमार रजक मुकेश पोद्दार आदि यूनियन नेताओं ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
