Begusarai News : गंगा नदी पर पुल निर्माण की तैयारी शुरू, डीएम ने भेजा प्रस्ताव

Begusarai News : जिले में गंगा नदी पर पुल निर्माण की कवायद शुरू हो गयी है. बछवाड़ा प्रखंड से बाढ़ प्रखंड जिला पटना तक सीधे संपर्क के लिये पुल निर्माण के लिये डीएम तुषार सिंगला ने अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा है.

By MANISH KUMAR | March 20, 2025 10:08 PM

बेगूसराय. जिले में गंगा नदी पर पुल निर्माण की कवायद शुरू हो गयी है. बछवाड़ा प्रखंड से बाढ़ प्रखंड जिला पटना तक सीधे संपर्क के लिये पुल निर्माण के लिये डीएम तुषार सिंगला ने अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा है. डीएम ने प्रस्ताव में बताया कि बेगूसराय जिला के बछवाड़ा प्रखंड के आमलोगों को पटना जाने के लिये तेघड़ा, बरौनी जीरोमाईल, राजेन्द्र पुल, मोकामा बाढ़ एवं बख्तियारपुर होते हुए पटना जाने में लगभग 140 किलामीटर की दूरी तय करना पड़ता है.

फिलहाल दूरी को तय करने में लोगों को साढ़े तीन से चार घंटे का लगता है समय

इस दूरी को तय करने में लोगों को साढ़े तीन से चार घंटे का समय लगता है. जिससे आमलोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. बतातें चलें कि वर्तमान में उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार को जोड़ने के लिये कई पुल यथा कच्ची दरगाह बिदुपुर, ताजपुर-बख्तियारपुर एवं सिमरिया में राजेन्द्र सेतु के समानांतर सिक्स लेन पुल निर्माणाधीन है. बेगूसराय जिला एक औद्योगिक क्षेत्र है, जिस कारण यहां पर लगातार भारी वाहनों से लेकर छोटे वाहनों का परिचालन निरंतर होते रहता है. ताजपुर-बख्तियारपुर एवं सिमरिया सिक्स लेन पुल के बीच की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है. इसके बीच एक पुल की आवश्यकता हैं. जिसको लेकर लगातार जनप्रतिनिधियों एवं आमलोगों के द्वारा मांग की जा रही है. बेगूसराय जिला के बछवाड़ा प्रखंड से पटना जिला के बाढ़ प्रखंड तक(एनएच 122 से एनएच 31 के बीच) गंगा नदी में बोचाचा घाट पर पुल के निर्माण हो जाने से बेगूसराय एवं समस्तीपुर जिला के बछवाड़ा, तेघड़ा, मंसूरचक, दलसिंहसराय, विद्यापति नगर एवं आस-पास के लोगों को सीधे गंगा नदी पर पुल पार करके बाढ़ होते हुए पटना जा सकेंगे. वर्तमान में लोगों को पटना जाने में लगभग 140 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, उक्त पुल के निर्माण हो जाने से दूरी घटकर मात्र 70 किलोमीटर रह जायेगी. डीएम ने पत्र में बताया कि नये पुल की स्वीकृति हो जाने से बेगूसराय जिला का सामाजिक, आर्थिक विकास तेजी से होगा एवं जिले के सुदुर गांव राजधानी से सीधे जुड़ सकेंगे. दियारा क्षेत्र के लोगों के भी राजधानी से जुड़ने से रोजगार के नये अवसर बनेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है