रामनवमी जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर : एसपी

रामनवमी जुलूस को लेकर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर जिला पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.

By MANISH KUMAR | April 5, 2025 8:48 PM

बरौनी. रामनवमी जुलूस को लेकर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर जिला पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. इसी को लेकर शुक्रवार की देर शाम एसपी बेगूसराय मनीष के नेतृत्व में तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद, थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार एवं नप बरौनी कार्यपालक पदाधिकारी रणबीर कुमार एवं महिला पुरूष पुलिसबल की उपस्थिति में फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बारो में रामनवमी जुलूस को लेकर फ्लेग मार्च निकाला गया. इस दौरान एसपी बेगूसराय मनीष ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी जुलूस निकालने की लोगों से अपील की. साथ ही उन्होंने लोगों से प्रशासन को सहयोग देने और प्रशासन से सहयोग लेने का अपील किया.

बारो में एसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

वहीं उन्होंने कहा रामनवमी को लेकर समाज में अफवाह व अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्त्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली तस्वीर या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से रामनवमी पर्व के दौरान मजिस्ट्रेट के साथ स्पेशल महिला एवं पुरूष पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इस दौरान उन्होंने कहा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले मनचलों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. और रामनवमी जुलूस के दौरान हथियार प्रदर्शन और डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से ही जुलूस निकाली जाएगी. वहीं एसपी बेगूसराय ने उपस्थित पदाधिकारी को लहेरियाकट बाइक सवार मनचलों पर चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाई करने का निर्देश दिये. वहीं एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. ड्रोन कैमरा से रामनवमी जुलूस की निगहबानी की जाएगी. पूरी सुरक्षा के बीच रामनवमी जुलूस निकाली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है