सुबह में सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए उमड़ पड़ती है भीड़

मंसूरचक : प्रखंड क्षेत्र में लोग लॉकडाउन का सही तरीके से पालन नहीं कर पा रहे हैं. प्रखंड के कालीस्थान सब्जी मंडी में सुबह आठ से दस बजे तक सब्जी खरीदने पहुंचे लोगों की भीड़ लगी रहती है. यहां सब्जी की खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. लेकिन […]

By Prabhat Khabar | April 5, 2020 2:00 AM

मंसूरचक : प्रखंड क्षेत्र में लोग लॉकडाउन का सही तरीके से पालन नहीं कर पा रहे हैं. प्रखंड के कालीस्थान सब्जी मंडी में सुबह आठ से दस बजे तक सब्जी खरीदने पहुंचे लोगों की भीड़ लगी रहती है. यहां सब्जी की खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. लेकिन एक बार भी सब्जी मंडी के थोक विक्रेता कुछ कहना सुनना उचित नहीं समझ रहे हैं. स्थानीय प्रशासन भी हर चीज को जानते हुए भी मंडी के तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. मंडी में जब एक ग्राहक ने थोक विक्रेता से कहा कि भाई दुकान के आगे तो एक रस्सी,बांस की तत्काल घेराबंदी करके सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ग्राहकों को सामान दें. इस पर थोक विक्रेता भड़क गया .

Next Article

Exit mobile version