बिहार: एसडीएम की पहल पर ‘बालिका वधू’ बनने से बची किशोरी, चाइल्ड हेल्पलाइन की सूचना पर रोकी गयी शादी

तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार की पहल पर भगवानपुर के मननपुर गांव में लगभग 16 वर्षीया किशोरी की शादी होने से बच गयी. राकेश कुमार के सकारात्मक प्रयास से बेगूसराय जिले की भगवानपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी 'बालिका वधु' बनने से बच गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2023 2:53 PM

बेगूसराय. तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार की पहल पर भगवानपुर के मननपुर गांव में लगभग 16 वर्षीया किशोरी की शादी होने से बच गयी. अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर भगवानपुर पुलिस ने बनवारीपुर पंचायत की वार्ड संख्या आठ के मननपुर गांव में जाकर स्थानीय लोगों के सहयोग से लड़की के परिजन से शादी रुकवाने की अपील की. शादी समारोह में पुलिस को देखते ही परिजनों ने दुल्हन के रूप में सजी किशोरी को घर में ही कहीं छिपा दिया.

रात भर चलता रहा शह और मात का खेल

भगवानपुर पुलिस और लड़की की परिजनों के बीच रात भर शह और मात का खेल चलता रहा. पुलिस की टीम किशोरी की बरामदगी के लिए रातभर मननपुर गांव में ही डेरा डाले रही. देर रात पुलिस की टीम ने किशोरी को बरामद कर भगवानपुर थाना ले आयी. भगवानपुर थाना में पुलिस की टीम ने लड़की के परिजनों को कम उम्र में बेटी की शादी करने से होने वाले नुकसान का पाठ पढ़ाया. पुलिस के समक्ष लड़की के परिजनों ने किशोरी के बालिग होने पर ही शादी करने का संकल्प लिया. बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने नाबालिग किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया.

शादी को रोकने का निर्देश दिया

अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन से सूचना मिली कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर पंचायत की वार्ड संख्या आठ के मननपुर गांव में विजय पासवान की 16 वर्षीया पुत्री की शादी होने वाली है. चाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा उक्त नाबालिग किशोरी की शादी को रोकने का निर्देश दिया गया. चाइल्ड हेल्पलाइन की सूचना के आलोक में नाबालिग की शादी को रोकने का निर्देश भगवानपुर पुलिस को दिया गया. पुलिस को देखते ही लड़की के परिजनों ने दुल्हन के रूप में सजी किशोरी को घर में ही कहीं छिपा दिया.

कम उम्र में शादी होने से बचा लिया

भगवानपुर पुलिस ने देर रात नाबालिग किशोरी को बरामद कर कम उम्र में शादी होने से बचा लिया. बाद में भगवानपुर पुलिस ने नाबालिग किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया. तेघड़ा एसडीएम राकेश कुमार के सकारात्मक प्रयास से बेगूसराय जिले की भगवानपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी ‘बालिका वधु’ बनने से बच गयी.

Next Article

Exit mobile version