बैठक में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 की तैयारी पर हुई चर्चा
खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2025 की सफल तैयारी को लेकर डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी.
बेगूसराय. खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2025 की सफल तैयारी को लेकर डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. डीएम ने यमुना भगत स्टेडियम तेघरा और बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम (बेगूसराय) की तैयारी के बारे में संबंधित पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की एवं खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बेगूसराय जिला अंतर्गत सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने कहा की खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिले इसके लिये खेल विभाग के पदाधिकारियों को आवास, भोजन, सुरक्षा, विधि-व्यवस्था आदि पर विशेष ध्यान देते हुए सभी तैयारी पहले से सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिया. साथ ही के खेल मैदानों की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण करने का निर्देश दिया.
कर्मियों को दिये गये निर्देश
स्टेडियमों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के मानक के हिसाब से तैयार किए जा रहे कार्य में तेजी लाने का निर्देश कार्यापालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया गया. नगर आयुक्त नगर निगम एवं नगर परिषद तेघड़ा, बीहट, बरौनी को पूरे शहर क्षेत्र अंतर्गत साफ- सफाई कराने का निर्देश दिया. साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को खिलाड़ियों के आवागमन को लेकर बेहतर गाड़ियों की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. ज्ञात हो कि बिहार में एक बार फिर खेल और खिलाड़ियों की धूम मचेगी. बिहार में 04 मई से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन होगा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2025 के अंतर्गत बेगूसराय में महिला एवं पुरुष का फुटबॉल मैच प्रस्तावित है. जिसमें 8 पुरुष एवं 8 महिला की कुल 16 टीमें हिस्सा लेगी. बेगूसराय में फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये तैयारियां जोर-शोर से जारी है. डीएम ने कहा कि बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2025 में युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा निखारने का मंच मिलेगा. साथ ही बिहार में बढ़ते स्पोर्ट्स कल्चर को नई पहचान भी मिलेगी लिहाजा खेल विभाग स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर इन खेलों को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बैठक में एसपी मनीष, नगर आयुक्त समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
