पापा सुन लो विनय हमारी, पढ़ने की है उम्र हमारी…के गूंजे नारे
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव अभियान के तहत बुधवार को स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी.
डंडारी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव अभियान के तहत बुधवार को स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. इसी कड़ी में मध्य विद्यालय डंडारी के शिक्षकों एवं बच्चों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक कुंदन कुमार के नेतृत्व में पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाल कर नये सत्र में नामांकन कराने के लिए लोगों को जागरूक किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक कुंदन कुमार ने बताया कि नये सत्र में छात्र-छात्राओं के शत प्रतिशत नामांकन के लिए पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकालकर अभिभावकों को प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि नामांकन से एक भी बच्चा वंचित नहीं रहे. यह अभियान 15 अप्रैल तक चलेगा.
स्कूल में नामांकन अभियान के लिए निकाली गयी प्रभातफेरी
प्रभातफेरी के दौरान बच्चों ने उत्साहित स्वर में देश सजायेंगे, हर बच्चे को पढ़ायेंगे.., हर घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा…, पापा सुन लो विनय हमारी, पढ़ने की है उम्र हमारी…, आधी रोटी खायेंगे फिर भी स्कूल जायेंगे आदि प्रेरणादायी नारे लगाते रहे. ताकि बच्चों के नामांकन के प्रति अभिभावक जागरूक हो सके. इस प्रभातफेरी में प्रभारी प्रधानाध्यापक कुंदन कुमार, शिक्षक बासुकी रंजन, मो. अशरफ खान, रंजना कुमारी, चांदनी कुमारी, सुशील कुमार साहू, राजेश तांती, यशोदा कुमारी, रूपांजलि कुमारी आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
