Indian Railways / IRCTC / Train News : दानापुर, बरौनी सहित अन्य जगहों के लिए 14 जोड़ी ट्रेनों का फेरा बढ़ा

यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद, मुंबई सेंट्रल, बड़ोदरा आदि स्टेशनों से दानापुर, बरौनी, समस्तीपुर, भागलपुर स्टेशनों के बीच चलने वाली 14 जोड़ी ट्रेनों के फेरे में वृद्धि की गयी है. ट्रेनों के फेरे में एक ट्रिप से लेकर चार ट्रिप तक बढ़ायी गयी है.

By Prabhat Khabar | May 10, 2021 8:27 AM

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद, मुंबई सेंट्रल, बड़ोदरा आदि स्टेशनों से दानापुर, बरौनी, समस्तीपुर, भागलपुर स्टेशनों के बीच चलने वाली 14 जोड़ी ट्रेनों के फेरे में वृद्धि की गयी है. ट्रेनों के फेरे में एक ट्रिप से लेकर चार ट्रिप तक बढ़ायी गयी है.

अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन आज चलेगी

यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 091429 सोमवार को अहमदाबाद से, जबकि ट्रेन संख्या 091430 मुजफ्फरपुर से 11 मई को चलेगी. दोनों तरफ से एक-एक ट्रिप होगी.

इस संबंध में मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक हाजीपुर की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. गाड़ी संख्या 09011 उधना से 17 मई को व 09012 दानापुर से 19 मई को, गाड़ी संख्या 09061 बांद्रा टर्मिनस से 17 मई व 0962 बरौनी से 20 मई, गाड़ी संख्या 09117 मुंबई से 14 मई व 09118 भागलपुर से 17 मई को एक ट्रीप चलेगी.

गाड़ी संख्या 09129 बड़ोदरा से 17 मई व 09130 दानापुर से 18 मई,गाड़ी संख्या 09175 मुंबई से 16 मई व 09176 भागलपुर से 22 मई, गाड़ी संख्या 09177 मुंबई से 19 मई व 09178 भागलपुर से 22 मई, 09413 अहमदाबाद से 19 मई व 09414 कोलकाता से 22 मई, गाड़ी संख्या 09453 अहमदाबाद से 23 मई को एक ट्रीप चलेगी.

09454 समस्तीपुर से 26 मई,09181 बांद्रा टर्मिनस से 18 मई व 09182 दानापुर से 20 मई, 09303 अंबेडकर नगर से 21 मई व 09304 गुवाहाटी से 24 मई, 09467 अहमदाबाद से16 मई व 09468 दानापुर से 18 मई को एक ट्रीप चलेगी.

09501 ओखा से 14 मई व 09502 गुवाहाटी से 17 मई, 09621 राजकोट से 19 मई व 09622 समस्तीपुर से 22 मई को एक ट्रिप चलेगी .09049 मुंबई सेंट्रल से 15,17,18 व 20 मई को व 09050 समस्तीपुर से 17,19,20 व 22 मई को चार ट्रीप चलेगी. अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन आज चलेगी तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version