डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मिले शारीरिक शिक्षक व स्वास्थ्य अनुदेशक

शारीरिक शिक्षकों व स्वास्थ्य अनुदेशकों ने अपनी समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास लखनपुर तारापुर में जाकर मुलाकात की और अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा.

By MANISH KUMAR | December 28, 2025 9:46 PM

मंसूरचक. शारीरिक शिक्षकों व स्वास्थ्य अनुदेशकों ने अपनी समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास लखनपुर तारापुर में जाकर मुलाकात की और अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा. शारीरिक शिक्षक स्वास्थ्य अनुदेशक संघ के प्रदेश नेतृत्व कर्ता अभय कुमार मिश्रा, रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में दर्जनों शारीरिक शिक्षक स्वास्थ्य अनुदेशक ने पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिलने, पूर्व के शारीरिक शिक्षक की तरह पूर्णकालिक कर उनके समतुल्य वेतन दिये जाने की बात को उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखा. अनुदेशकों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री जी ने हमलोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुये संतोषप्रद आश्वासन दिया हैं. उन्होंने कहा हमलोगों का नौकरी 60 साल की हैं. लेकिन उसके अनुरूप सरकारी कोई लाभ नहीं दिया जा रहा हैं. जबकि शारीरिक शिक्षक स्वास्थ्य अनुदेशक बीपीएड, एमपीएड, टीइटी पास उत्तीर्ण होकर शिक्षक नियोजन इकाई से बहाल हैं. अनुदेशक अभय ने बताया कि 2022 में नौकरी मिली और अब तक बिहार के विभिन्न स्कूलों में बहाल शारीरिक शिक्षक स्वास्थ्य अनुदेशक आर्थिक तंगी की संकट को झेलते हुये गंभीर बीमारी, दुर्घटना का शिकार होकर मर चुके हैं जिनको किसी भी तरह की सरकारी सहायता,लाभ नहीं मिला हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है