देश के लिए मेडल लाएं, सरकार नौकरी देने के लिए है तैयार : गिरिराज
महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट के प्रांगण में बिहार के 37 जिलों से आये 1000 खिलाड़ियों और तकनीकी पदाधिकारियों के मार्च पास्ट के साथ महिला-पुरुष बिहार राज्य सीनियर वाॅलीबाल स्टेट चैम्पियनशिप का आगाज किया गया.
बीहट. महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट के प्रांगण में बिहार के 37 जिलों से आये 1000 खिलाड़ियों और तकनीकी पदाधिकारियों के मार्च पास्ट के साथ महिला-पुरुष बिहार राज्य सीनियर वाॅलीबाल स्टेट चैम्पियनशिप का आगाज किया गया. नवभारत स्पोर्ट्स एण्ड कल्चर सोसाइटी बीहट द्वारा आयोजित स्मृतिशेष गिरिजा देवी एवं कैलाश सिंह स्मृति 4 दिवसीय वालीबॉल का शुभारंभ भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री व बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह के द्वारा किया गया. झंडोत्तोलन करते हुए मुख्य मंच से गिरिराज सिंह ने कहा कि आप अपने बेटे- बेटियों को डॉक्टर, इंजीनियर के साथ अच्छा एथलीट भी बनाएं क्योंकि जब यह बेटे और बेटियां राज और देश के लिए मेडल जीत कर लाती है तो उसे पूरा गांव और देश सम्मानित होता है. इसलिए आज बेटी और बेटियों में फर्क करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि आप जैसा सोचेंगे और उसके लिए प्रयास करेंगे आप वैसा ही बनेंगे. उन्होंने साफ शब्दों में कहा यह राजनीति नहीं बल्कि खेल नीति है. इसमें जो हारता है उसका पहले सम्मान होता है. इसलिए खेल में हार और जीत का कोई मसला नहीं है. आप देश के लिए खेलें, देश के लिए मेडल लाएं, सरकार आपके लिए नौकरी लेकर तैयार है. वहीं उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के सचिव सह खेल महासंघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बीहट बेगूसराय लगातार इस तरह के आयोजन का साक्षी रहा है. खास करके बिहार के अलग-अलग हिस्सों से आए जो खिलाड़ी हैं वह इस मिट्टी पर खेलते हुए राज्य को बेहतर मेडल दिलाएं. आयोजन समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बीहट लगातार खेल और संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. यहां के खिलाड़ियों ने लगातार राज्य और देश का नाम रौशन किया है. इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का सम्मान जयमंगला कंस्ट्रक्शन के मनोज कुमार सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष और सचिव के द्वारा अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर किया गया. इस अवसर पर बिहार वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, इवेंट सचिव अजय राय, कोचिंग सचिव नीलकमल, संयुक्त सचिव डॉ सुनील सिंह, अनिल कुमार सिंह, निखिल कुमार सिंह, अमित सौरभ, वीरेंद्र कुमार सिंह, रेफरी बोर्ड के संयोजक राजेश कुमार सिंह, महिला वर्ग की संयुक्त सचिव अपराजिता, बजरंगवली ऑटोमोबाइल्स के गोपाल कुमार और बीहट के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र कुमार सिंह बाघा का सम्मान केंद्रीय मंत्री के द्वारा किया गया. इस अवसर पर आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, सिंटू कुमार, मीडिया प्रभारी सह भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गौरव कुमार द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया. वहीं आयोजन को लेकर नवभारत स्पोर्ट्स एण्ड कल्चर सोसाइटी के खिलाड़ी लालजी, अभीजीत कुमार, नंदन कुमार, शिवम कुमार, मुरारी कुमार, रौशन कुमार, निखिल कुमार सहित अन्य अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. मौके पर निओ प्रबंधक राजकुमार सिंह, मुखिया चंद्रशेखर सिंह, जदयू नेता राम नारायण सिंह, रामसागर सिंह नेताजी, वॉलीबॉल के रेफरी रामाज्ञा सिंह, अनिल डॉन, अभिलाष दत्त, दिलीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
