शिक्षा से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव : विधायक
शिक्षा से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है. बच्चों के शिक्षा के प्रति अभिभावकों को गंभीर होने की जरूरत है.
बेगूसराय. शिक्षा से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है. बच्चों के शिक्षा के प्रति अभिभावकों को गंभीर होने की जरूरत है. उक्त बातें उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में 14 वें वार्षिक समारोह का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते हुए मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कही. विधायक ने कहा कि यह समारोह विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभा, रचनात्मक अभिव्यक्ति, अनुशासन, आत्मविश्वास और भारतीय मूल्यों का जीवंत उत्सव बनकर उभरा है. इस मौके पर जीडी कॉलेज के वर्सर डॉ शशि भूषण पांडे,एस.के. महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. सपना चौधरी,सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र सिंह,राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के हर्षवर्धन कुमार, विद्यालय के निदेशक सुमन सौरभ, प्रधानाचार्य शिमोंतो राय एवं उप-प्रधानाचार्य अमित कुमार पांडे सह मती गार्गी चौधरी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बैंड-बाजे की मधुर गूंज के साथ सभी मुख्य अतिथियों को सम्मानपूर्वक स्कॉर्ट कर मंच तक लाया गया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला ने दर्शकों को आरंभ से अंत तक बांधे रखा. स्वागत गीत ने समारोह को उल्लासपूर्ण आरंभ प्रदान किया. नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कव्वाली ने मासूमियत, लय और भावनाओं का अद्भुत समन्वय प्रस्तुत करते हुए सभागार को तालियों से गुंजायमान कर दिया. साइबर सेफ्टी पर आधारित फनी डांस ने हास्य के माध्यम से डिजिटल युग में सतर्कता का सशक्त संदेश दिया, वहीं “अंधेर नगरी चौपट राजा” नाट्य प्रस्तुति ने सामाजिक अव्यवस्थाओं पर तीखा किंतु विचारोत्तेजक व्यंग्य प्रस्तुत किया.शिव तांडव की ऊर्जावान, अनुशासित एवं भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभूति से ओत-प्रोत कर दिया. संगीतमय क्षणों में प्रांशु–प्रिया द्वारा प्रस्तुत “एक प्यार का नगमा है ने भावनात्मक संवेदनाओं को स्वर दिया. बेटी बचाओ कार्यक्रम केवल प्रस्तुति नहीं, बल्कि समाज के अंतरात्मा की पुकार बनकर उभरा. मासूम अभिनय और करुण भावनाओं ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं. यह प्रस्तुति हमें याद दिलाती है कि बेटी का सम्मान, संरक्षण और शिक्षा ही सशक्त राष्ट्र की सच्ची नींव है. इस अवसर पर सत्र 2024–25 में शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष मोमेंटो एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही सभी विशिष्ट अतिथियों का सॉल एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रधानाचार्य शिमोंतो राय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों की निष्ठापूर्ण मेहनत, विद्यार्थियों की लगन एवं अभिभावकों के सतत सहयोग की मुक्तकंठ से सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
