Begusarai News : फाइनल मुकाबले में डीही ने पगुराहा को 86 रनों से किया पराजित
Begusarai News : उच्च विद्यालय गढ़पुरा के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शनिवार को डीही की टीम ने पगुराहा को 86 रनो से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
गढ़पुरा. उच्च विद्यालय गढ़पुरा के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शनिवार को डीही की टीम ने पगुराहा को 86 रनो से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विजेता एवं उपविजेता टीम को कोरैय पंचायत के मुखिया संतोष कुमार झा ने ट्रॉफी प्रदान किया. डीही के कप्तान विक्की कुमार झा टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 वर्ष के मैच में 9 विकेट होकर 262 रनों का स्कोर खड़ा किया. डीही के लिए विक्की कुमार झा ने 24 गेंद में 64 रन बनाया जबकि मैन ऑफ़ द मैच के रूप में चुने गए टीम के सलामत में 15 दिन में 64 रन बनाया.
गढ़पुरा उच्च विद्यालय के मैदान में हुआ खेल का आयोजन
दोनों के धुआंधार पारी से टीम काफी बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पगुराहा की टीम शुरुआती ऑभर से ही लड़खड़ा गई और मात्र 12 ओवर में ही 176 बनाकर ऑल आउट हो गई. पगुराहा की तरफ से धीरज कुमार ने सर्वाधिक 43 रन बनाया जबकि जिलाजीत कुमार 26 एवं पंकज ने 19 रन का योगदान दिया. विजेता टीम के सलामत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जबकि डीही टीम के राजा को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. क्रिकेट मैच के फाइनल देखने के लिए उच्च विद्यालय गढ़पुरा के मैदान में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे. मैच में निर्णायक के रूप में विवेक कुमार सिंह एवं कृष्ण मोहन झा थे जबकि कॉमेंटेटर के रूप में कमल किशोर झा एवं स्कॉलर के रूप में विश्वनाथ कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
