सुशासन की सरकार में अपराधियों की जगह जेल में : गिरिराज
एसिड अटैक पीड़िता की सुध लेने केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह बखरी पहुंचे. पीड़िता के परिजनों से मिल कर उन्हें हिम्मत से काम लेने की बात कही.
बखरी. एसिड अटैक पीड़िता की सुध लेने केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह बखरी पहुंचे. पीड़िता के परिजनों से मिल कर उन्हें हिम्मत से काम लेने की बात कही. बोले, सरकारी प्रावधानों के अनुरूप पीड़िता का बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया करायी जायेगी. उन्होंने पहले दिन से ही इलाज कर रहे डॉक्टर से मोबाइल पर बात कर पीड़िता के अद्यतन स्थिति की जानकारी लिया. वहीं आइजीआइएमएस के वरीय चिकित्सकों से भी इस संदर्भ में बात कर पीड़िता को अपनी बेटी जैसी ही बताते हुए तुरंत अच्छी से अच्छी चिकित्सीय सुविधा देने का आग्रह किया. केंद्रीय मंत्री के अनुसार इस प्रकार की घटना सभ्य समाज के लिए कलंक है. दरिंदों को उनके किए की सजा मिलेगी. बोले, यह सुशासन की सरकार है. अपराध करने के बाद अपराधी किसी भी स्थिति में बच नहीं सकता.
पीड़िता के परिजनों से मिले मंत्री
बच्ची के ठीक होकर आने के बाद उन्हें अन्य समुचित सुविधाएं मुहैया कराये जाने की भी चिंता की जायेगी. पीड़िता के आवास पर जुटे लोगों ने घटना में शामिल दरिंदों के आपराधिक नेटवर्क में शामिल लोगो को चिन्हित कर पुलिस द्वारा कारवाई की भी मांग उठायी है. मौके पर बेगूसराय विधायक कुंदन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा,जिला परिषद अध्यक्ष सदस्य अमित कुमार देव, घनश्याम राय, पार्टी प्रवक्ता सिधेश आर्य, कृष्ण मोहन पप्पू, नगर अध्यक्ष कामिनी कंचन, कृष्ण मोहन चौधरी, निकेत सिंह राठौड़, गौतम सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
